Thursday, November 20, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजनता क्रांति पार्टी(रा.)ने मनाया स्थापना दिवस

जनता क्रांति पार्टी(रा.)ने मनाया स्थापना दिवस


रतनपुरा/मऊ(राष्ट्र की परम्परा)15दिसम्बर..

हलधरपुर में जनता क्रांति पार्टी (राष्ट्रवादी) का पांचवा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित चौहान एकता महा रैली एवं पृथ्वीराज चौहान महायज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया । समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पधारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश चौहान ने कहा कि चौहान समाज अब एकजुट हो गया है और अपनी ताकत दिखाने के लिए संकल्पित भी हो गया है। इस एकता का असर प्रदेश के आगामी विधान सभा चुनाव में भी देखने को मिलेगा। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी अकेले अपने दम पर राज्य की सभी 403 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि सरकार को समाज के सभी वर्गों के लिए मुफ्त शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करानी चाहिए। जिससे सभी जाति वर्ग के लोग स्वस्थ रहते हुए अच्छी शिक्षा प्राप्त कर उच्च पदों पर आसीन हो सके। जिससे राष्ट्र का विकास हो सके ।पत्रकारों के एक प्रश्न कि चौहान समाज के लोग कई दलों के साथ बँटे हैं, को उन्होने सिरे से खारिज किया और कहा कि पूरा समाज उनकी पार्टी के साथ है। कार्यक्रम में आयोजित पृथ्वी राज चौहान महायज्ञ में बड़ी संख्या में जुटे स्त्री -पुरुषों ने हवन किया तथा हवन कुंड की परिक्रमा कर अपने समाज की उन्नति के लिए एक होकर कार्य करने का संकल्प लिया।

संवादाता मऊ…

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments