July 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंताओं का तबादला

राकेश शर्मा कानपुर तो मनोज पाण्डेय देवरिया निर्माण खण्ड की कमान संभालेगे


लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा) उत्तर प्रदेश सरकार ने लोक निर्माण के चार अधिशासी अभियंताओं के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। जिसमें देवरिया निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता संजीव कुमार सिंह भी शामिल है। संजीव कुमार सिंह को आजमगढ़ वृत क्षेत्र में स्टाफ अफसर बनाया गया है ।सूत्र के हवाले से खबर है कि जिलाधकारी देवरिया व चीफ इंजीनियर गोरखपुर के डीओ लेटर के बाद देवरिया के अधिशासी अभियंता संजीव सिंह का स्थानांतरण तय था उसी क्रम में आजमगढ़ स्टाफ अफसर रहे मनोज कुमार पाण्डेय को देवरिया लोक निर्माण विभाग के निर्माण खंड में अधिशासी अभियंता के पद पर भेजा गया है। इसी तरह कानपुर नगर के निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता रहे प्रकाश सिद्धार्थ को स्टाफ अफसर गोंडा वृत्त और वहां तैनात राकेश वर्मा को कानपुर निर्माण खंड भेजा गया है।