Wednesday, January 14, 2026
HomeUncategorizedप्रेस क्लब हजारीबाग में झामुमो जिलाध्यक्ष संजीव बेदिया का अभिनंदन

प्रेस क्लब हजारीबाग में झामुमो जिलाध्यक्ष संजीव बेदिया का अभिनंदन

पत्रकारों की समस्या पर सरकार की संवेदनशीलता पर दिया जोर

राँची /हजारीबाग (राष्ट्र की परम्परा) झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष सह केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजीव बेदिया ने झील परिसर स्थित प्रेस क्लब हजारीबाग पहुंचकर पत्रकारों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब ने जो सम्मान दिया है, वह उनके लिए अविस्मरणीय है और वे सदैव पत्रकारों के साथ खड़े रहेंगे।
उन्होंने पत्रकारों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि राज्यहित से जुड़ी खबरों के माध्यम से ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी सरकार को बेहतर ढंग से काम करने का अवसर मिलता है। हेमंत सरकार पत्रकारों की समस्या के प्रति संवेदनशील है और आगे भी उनके हित में ठोस कदम उठाएगी।
इस अवसर पर प्रेस क्लब हजारीबाग के अध्यक्ष उमेश प्रताप ने संगठन की एकता को सबसे बड़ी ताकत बताते हुए कहा कि सभी पत्रकार मिलकर समस्याओं के समाधान के लिए कार्य करेंगे। सचिव मिथिलेश मिश्र ने विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी और पत्रकारों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन देने के लिए संजीव बेदिया का आभार जताया।
इससे पूर्व प्रेस क्लब की कार्यसमिति एवं प्रखंड इकाइयों की बैठक हुई, जिसमें संगठनात्मक मुद्दों, आमसभा और वार्षिक कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा कर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। कार्यक्रम में जिलेभर के पत्रकार, प्रेस क्लब पदाधिकारी एवं झामुमो के नेता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments