गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। केआईआईटी भुवनेश्वर में 1 जनवरी से आयोजित पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट महिला प्रतियोगिता 2025–26 में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
विश्वविद्यालय की महिला टीम ने अपने दूसरे मुकाबले में एसएनपीवी विश्वविद्यालय रायगढ़ को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी। इससे पहले खेले गए मैच में टीम ने पंडित रवि शंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर को सात विकेट से हराया था।
ये भी पढ़ें – कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल से कुलपति पूनम टंडन की भेंट, शिक्षा गुणवत्ता पर जोर
विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ. राज वीर सिंह ने बताया कि इस मैच में अनामिका सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में मात्र दो रन देकर पांच विकेट झटके। वहीं श्रद्धा श्रीवास्तव और आराध्या निगम ने दो-दो विकेट हासिल किए। रायगढ़ की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 36 रन पर सिमट गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए विश्वविद्यालय की ओर से आराध्या निगम ने छह गेंदों में 12 रन बनाए और टीम ने मात्र चार ओवर में ही जीत दर्ज कर ली।
टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों को बधाई दी। साथ ही क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष प्रो. विमलेश मिश्रा, उपाध्यक्ष प्रो. विजय चहल, प्रो. आलोक कुमार गोयल, कोषाध्यक्ष प्रो. प्रत्यूष दुबे, संयुक्त सचिव डॉ. मनीष पाण्डेय, टीम मैनेजर प्रो. महेश यादव एवं प्रशिक्षक साधु प्रसाद ने भी टीम को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
