Tuesday, January 13, 2026
HomeUncategorizedयूपी दिवस पर दिखेगा विकास, संस्कृति और निवेश का संगम

यूपी दिवस पर दिखेगा विकास, संस्कृति और निवेश का संगम

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी यूपी दिवस 2026 के आयोजन को लेकर लखनऊ में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में सभी प्रमुख विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, नोएडा व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO), नोएडा और लखनऊ के पुलिस आयुक्त (CP) तथा जिलाधिकारी (DM) मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि यूपी दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश की विरासत, सांस्कृतिक समृद्धि और विकास यात्रा को देश-दुनिया के सामने प्रस्तुत करने का सशक्त मंच बने।

ये भी पढ़ें – KGMU विवाद पर शिक्षक संघ का बड़ा बयान, कुलपति के समर्थन में एकजुटता

मुख्यमंत्री ने कहा कि 24 जनवरी को मनाया जाने वाला यूपी दिवस प्रदेश की ऐतिहासिक पहचान, निवेश संभावनाओं और जनकल्याणकारी योजनाओं को एक सूत्र में पिरोने का अवसर है। उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ समयबद्ध और प्रभावी आयोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में बताया गया कि यूपी दिवस के अवसर पर प्रदेश के सभी जिलों के विशिष्ट उत्पादों को विशेष रूप से प्रदर्शित किया जाएगा। ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ (ODOP) के तहत स्थानीय कारीगरी, हस्तशिल्प और पारंपरिक उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही राज्य सरकार की प्रमुख विकास योजनाओं के मॉडल, इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाएं और निवेश से जुड़े नवाचार भी आमजन के लिए प्रदर्शित किए जाएंगे।
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय व्यंजनों के लिए अलग मंच तैयार किया जाएगा, जहां अवध, पूर्वांचल, बुंदेलखंड और पश्चिमी यूपी के पारंपरिक स्वाद एक साथ देखने को मिलेंगे। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, लोकनृत्य, लोकगीत और आधुनिक विकास की झलक के माध्यम से यूपी दिवस को यादगार बनाने की योजना है।
गौरतलब है कि वर्ष 2018 से लगातार आयोजित हो रहा यूपी दिवस, हर साल प्रदेश की बदलती तस्वीर और नई पहचान को मजबूती से सामने रख रहा है। इस बार का आयोजन भी उत्तर प्रदेश को “विरासत के साथ विकास” के मॉडल राज्य के रूप में स्थापित करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments