यातायात सुधार पर मुख्यमंत्री का संदेश बेअसर, महराजगंज में सड़कों पर अवैध टैक्सी स्टैंड से बढ़ा खतरा
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। प्रदेश में सड़क सुरक्षा और सुगम यातायात व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा लगातार दिए जा रहे निर्देशों के बावजूद महराजगंज जिले में हालात चिंताजनक बने हुए हैं। शहर से लेकर कस्बाई इलाकों तक मुख्य सड़कों, चौराहों और बाजारों के किनारे अवैध रूप से संचालित टैक्सी, ऑटो और ई-रिक्शा स्टैंड न सिर्फ यातायात को बाधित कर रहे हैं, बल्कि आम लोगों की जान के लिए भी खतरा बनते जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें – यूथ कांग्रेस झारखंड को मिला नया नेतृत्व
प्रमुख चौराहों पर दिनभर वाहनों की कतारें लगी रहती हैं। कई जगह सड़क के एक हिस्से पर स्थायी रूप से वाहन खड़े कर दिए जाते हैं, जिससे सड़क संकरी हो जाती है। इसका सबसे ज्यादा असर स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और दोपहिया चालकों पर पड़ रहा है। थोड़ी सी लापरवाही किसी बड़े हादसे को जन्म दे सकती है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यातायात पुलिस समय-समय पर अभियान तो चलाती है, लेकिन कार्रवाई कुछ घंटों तक ही सीमित रहती है। इसके बाद स्थिति फिर वही हो जाती है। लोगों का आरोप है कि प्रभावी निगरानी और स्थायी समाधान के अभाव में अवैध स्टैंड संचालकों के हौसले बुलंद हैं।
ये भी पढ़ें – सीतापुर में नवविवाहित कपल की संदिग्ध मौत: 22 दिन पहले लव मैरिज, एक ही पेड़ से लटके मिले पति-पत्नी के शव
सुबह स्कूल खुलने और शाम के व्यस्त समय में हालात और भी गंभीर हो जाते हैं। जाम की स्थिति आम हो चुकी है, जिससे एंबुलेंस और आवश्यक सेवाओं को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। शासन स्तर पर स्पष्ट दिशा-निर्देश होने के बावजूद जमीनी स्तर पर अमल न होना प्रशासनिक इच्छाशक्ति पर सवाल खड़े करता है।
जनपदवासियों की मांग है कि अवैध टैक्सी स्टैंड पर तत्काल सख्त कार्रवाई हो, चिन्हित स्थानों पर व्यवस्थित स्टैंड विकसित किए जाएं और यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाए। समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए तो किसी बड़े हादसे की जिम्मेदारी तय करना मुश्किल होगा।
