Wednesday, January 14, 2026
HomeUncategorizedतेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से शिक्षक की मौत, जलालीपुर चट्टी पर...

तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से शिक्षक की मौत, जलालीपुर चट्टी पर दर्दनाक सड़क हादसा


सिकंदरपुर /बलिया(राष्ट्र की परम्परा)।रविवार देर रात सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के जलालीपुर चट्टी पर एक भीषण सड़क दुर्घटना में बाइक सवार शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। मनियर की ओर से तेज गति में आ रही पिकअप वाहन ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।

ये भी पढ़ें – छुट्टा पशुओं के आतंक से प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग

मृतक की पहचान प्राथमिक विद्यालय एकईल नंबर–3 में कार्यरत सहायक अध्यापक राजेश कुमार यादव (45) के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शिक्षक अपनी बाइक से सिकंदरपुर की ओर जा रहे थे, तभी जलालीपुर चट्टी के पास पिकअप वाहन ने अनियंत्रित गति में सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि वे सड़क पर दूर जा गिरे और बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

ये भी पढ़ें –पीपा पुल निर्माण में देरी से बढ़ी जनता की मुश्किलें

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने मानवीय संवेदना दिखाते हुए घायल शिक्षक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। खबर मिलते ही अस्पताल परिसर में शोक की लहर दौड़ गई।
सूचना पर सिकंदरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दुर्घटना में शामिल पिकअप वाहन को भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और लापरवाही पाए जाने पर चालक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें – मेक्सिको में बड़ा रेल हादसा: ओक्साका में इंटरओशनिक ट्रेन पटरी से उतरी, 13 की मौत, 98 घायल

राजेश कुमार यादव सिकंदरपुर कस्बे में किराए के मकान में अपने परिवार के साथ रहते थे। उनके परिवार में पत्नी और दो पुत्र हैं। अचानक हुई इस दुर्घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।
शिक्षक की मौत की खबर मिलते ही शिक्षा विभाग के अधिकारी, सहकर्मी और शुभचिंतक उनके आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तेज रफ्तार वाहनों पर सख्त नियंत्रण की मांग की है। पूरे क्षेत्र में इस हादसे को लेकर गहरा शोक व्याप्त है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments