Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशखरीद दरौली घाट पर पीपा पुल सुचारु रूप से चालूआवागमन को मिली...

खरीद दरौली घाट पर पीपा पुल सुचारु रूप से चालूआवागमन को मिली बड़ी राहत

सिकंदरपुर /बलिया (राष्ट्र की परम्परा)गंगा नदी पर खरीद दरौली घाट पर निर्मित पीपा पुल अब पूरी तरह सुचारु रूप से काम करना शुरू कर चुका है। लंबे समय से मरम्मत व सुदृढ़ीकरण कार्य के चलते प्रभावित आवागमन को लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति बनी हुई थी, लेकिन अब पुल के चालू होते ही स्थानीय नागरिकों, व्यापारियों और राहगीरों ने राहत की सांस ली है।
पीपा पुल के ठेकेदार सुनील कुमार राय ने बताया कि इस बार पुल के निर्माण और रखरखाव में मजबूती पर विशेष ध्यान दिया गया है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों के अनुभवों को ध्यान में रखते हुए तकनीकी खामियों को दूर किया गया है, ताकि तेज बहाव, बढ़ते जलस्तर और भारी वाहनों के दबाव के बावजूद पुल सुरक्षित और टिकाऊ बना रहे।ठेकेदार के अनुसार, पुल में लगाए गए पीपों की गुणवत्ता की विशेष जांच की गई है। साथ ही जोड़, रस्सियों और एंकरिंग सिस्टम को पहले से अधिक मजबूत किया गया है, जिससे पुल अपनी जगह पर स्थिर बना रहे। पुल के ऊपर बिछाए गए तख्तों और लोहे के ढांचे को भी अतिरिक्त सपोर्ट दिया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना की आशंका न रहे।स्थानीय लोगों का कहना है कि खरीद दरौली घाट का यह पीपा पुल दोनों तटों के लोगों के लिए जीवनरेखा की तरह है। इसके चालू रहने से किसानों को अपनी उपज बाजार तक पहुंचाने में सुविधा होती है, वहीं व्यापारिक गतिविधियों को भी गति मिलती है। स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्र, नौकरीपेशा लोग और मरीजों को अस्पताल पहुंचने में अब लंबा चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।पुल के शुरू होने से क्षेत्रीय बाजारों में भी रौनक लौटने की उम्मीद जताई जा रही है। दुकानदारों का कहना है कि पुल बंद रहने के दौरान ग्राहक कम हो गए थे, लेकिन अब आवाजाही बढ़ने से व्यापार में सुधार होगा।प्रशासन और ठेकेदार की ओर से लोगों से अपील की गई है कि पुल पर तय मानकों का पालन करें, ओवरलोडिंग से बचें और सुरक्षा नियमों का ध्यान रखें, ताकि यह पीपा पुल पूरे सत्र में सुरक्षित और निर्बाध रूप से लोगों की सेवा करता रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments