Saturday, December 27, 2025
HomeUncategorizedमेधावी छात्राओं को सम्मानित कर बढ़ाया गया आत्मविश्वास

मेधावी छात्राओं को सम्मानित कर बढ़ाया गया आत्मविश्वास

वीर बाल दिवस @2047 : कलेक्ट्रेट सभागार में पीएम के सजीव संबोधन का आयोजन, मेधावी छात्राओं का सम्मान

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। भारत की अमूल्य धरोहर और साहिबजादों के अद्वितीय बलिदान को स्मरण करते हुए वीर बाल दिवस @2047 के अवसर पर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री के राष्ट्रव्यापी संबोधन का सजीव प्रसारण किया गया। यह कार्यक्रम भारत की बल शक्ति @2047 अभियान के अंतर्गत आयोजित हुआ, जिसमें जनपद के एनसीसी कैडेट्स और विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की।
प्रधानमंत्री के प्रेरणादायी संबोधन में बच्चों को राष्ट्र की असली ताकत बताते हुए उन्हें अनुशासन, परिश्रम और आत्मविश्वास के साथ भारत के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में योगदान देने का संदेश दिया गया। साहिबजादों के शौर्य, साहस और बलिदान की गाथा ने सभागार में उपस्थित विद्यार्थियों को गहराई से प्रभावित किया।

ये भी पढ़ें – क्लासरूम के साथ अब क्लाउडरूम भी, मिश्रित शिक्षण से सशक्त होगी उच्च शिक्षा: प्रो. अजय शुक्ला

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने महिला कल्याण विभाग के माध्यम से जनपद की मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया। हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली दीपशिखा, अनुपमा सिंह और आंचल को ₹2500-₹2500 की प्रोत्साहन राशि का डेमो चेक प्रदान किया गया। वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वोच्च अंक अर्जित करने वाली दिव्या विश्वकर्मा, खुशी वर्मा और पूजा वर्मा को भी समान धनराशि देकर सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़ें – गोरखपुर विश्वविद्यालय में नवाचार को मिलेगा प्रोत्साह: हरिहर प्रसाद दुबे ट्रस्ट इनोवेशन अवार्ड 2025–26 के लिए आवेदन शुरू

जिलाधिकारी ने छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि आज बेटियां शिक्षा, विज्ञान, प्रशासन और खेल सहित हर क्षेत्र में जनपद और देश का नाम रोशन कर रही हैं। सरकार प्रतिभाशाली बालिकाओं को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी महेंद्र कुमार सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी कन्हैया यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा, एनसीसी कैडेट्स और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। अंत में राष्ट्र निर्माण के संकल्प के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments