Saturday, December 27, 2025
HomeUncategorizedस्व. बालेश्वर प्रसाद की पुण्यतिथि पर शिक्षा और समाज निर्माण पर हुआ...

स्व. बालेश्वर प्रसाद की पुण्यतिथि पर शिक्षा और समाज निर्माण पर हुआ विचार-मंथन


बलिया (राष्ट्र की परम्परा)।शिक्षा और सामाजिक चेतना के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान देने वाले स्वर्गीय बालेश्वर प्रसाद की 18वीं पुण्यतिथि विद्यालय प्रांगण में श्रद्धा, सम्मान और भावनात्मक वातावरण के बीच मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में शिक्षकों, विद्यार्थियों, अभिभावकों सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिकों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक संजय यादव रहे। उन्होंने स्व. बालेश्वर प्रसाद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला। अपने संबोधन में संजय यादव ने कहा कि स्व. बालेश्वर प्रसाद शिक्षा को समाज परिवर्तन का सबसे सशक्त माध्यम मानते थे। उन्होंने अपने जीवनकाल में शिक्षा के प्रचार-प्रसार हेतु अनेक विद्यालयों की स्थापना कर क्षेत्र को नई दिशा दी।

ये भी पढ़ें – यातायात पुलिस का चेकिंग अभियान, 116 वाहनों का ई-चालान, 2 सीज

मुख्य अतिथि ने कहा कि स्व. बालेश्वर प्रसाद द्वारा बोया गया शिक्षा का बीज आज वटवृक्ष का रूप ले चुका है, जिससे हजारों विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन एवं परिवारजनों की सराहना करते हुए कहा कि वे आज भी उनके आदर्शों पर चलते हुए शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रहे हैं।
समारोह के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय जायसवाल, ओमप्रकाश यादव, चंद्रशेखर गुप्ता, मनिंदर गुप्ता एवं विद्यालय के प्राचार्य राजेश गुप्ता ने अतिथियों का अंगवस्त्र एवं पुष्पमाला भेंट कर सम्मान किया।

ये भी पढ़ें – खेल सिर्फ जीत या पदक के लिए नहीं, चरित्र निर्माण और टीमवर्क का माध्यम हैं: पुष्पा चतुर्वेदी

कार्यक्रम का सफल संचालन त्रिलोकी पांडे ने किया, जबकि अध्यक्षता नरेंद्र गुप्ता ने की। अंत में उपस्थित सभी लोगों ने स्व. बालेश्वर प्रसाद को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments