Friday, December 26, 2025
HomeUncategorizedबम की अफवाह से पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

बम की अफवाह से पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

दिल्ली–पटना स्पाइसजेट फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, पटना एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट, जांच के बाद हालात सामान्य

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)दिल्ली से पटना आने वाली स्पाइसजेट की एक फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पटना एयरपोर्ट पर कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया। यह धमकी स्पाइसजेट की दिल्ली स्थित आधिकारिक ईमेल आईडी पर भेजी गई थी, जिसमें केवल इतना लिखा था कि दिल्ली से पटना जा रही एक फ्लाइट में बम रखा गया है। हालांकि, ईमेल में किसी खास विमान का उल्लेख नहीं किया गया था, जिससे सुरक्षा एजेंसियों की चिंता और बढ़ गई।

ये भी पढ़ें – गुजरात के कच्छ जिले में भूकंप, सुबह 4.30 बजे हिली धरती, घरों से बाहर निकले लोग

धमकी भरा मेल मिलते ही स्पाइसजेट प्रबंधन ने तुरंत पटना एयरपोर्ट प्रशासन को इसकी सूचना दी। इसके बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), बम निरोधक दस्ता और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया। सभी निर्धारित सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत संदिग्ध विमानों, यात्रियों के सामान और एयरपोर्ट परिसर की गहन जांच शुरू की गई।

ये भी पढ़ें – विवाहिता पर हमला, ससुरालियों पर धारदार हथियार से कान काटने का आरोप, FIR दर्ज

कई घंटों तक चली सघन तलाशी अभियान के दौरान कहीं भी कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। जांच पूरी होने के बाद प्रशासन ने स्थिति को पूरी तरह सामान्य घोषित कर दिया, जिसके बाद यात्रियों और एयरपोर्ट स्टाफ ने राहत की सांस ली।
इस मामले में स्पाइसजेट के कर्मचारी शाहनवाज बख्त के लिखित आवेदन पर पटना के एयरपोर्ट थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। प्राथमिकी में बताया गया है कि धमकी Bhulijanm856@gmail.com नामक ईमेल आईडी से भेजी गई थी। केस दर्ज होते ही पुलिस और साइबर सेल सक्रिय हो गई है। ईमेल के आईपी एड्रेस का पता लगाया जा रहा है और जीमेल से तकनीकी जानकारियां मांगी गई हैं।

ये भी पढ़ें – 4 साल की मासूम से दरिंदगी, बकरी चरा रहे किशोर ने किया दुष्कर्म; आरोपी परिवार समेत फरार

पुलिस सूत्रों के अनुसार, शुरुआती जांच में यह किसी शरारती तत्व की हरकत लग रही है, लेकिन सुरक्षा को देखते हुए सभी संभावित पहलुओं से जांच जारी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments