Friday, December 26, 2025
HomeUncategorizedयूरिया की कालाबाजारी का बड़ा खुलासा, 176 बोरी जब्त, दुकान सीज, FIR...

यूरिया की कालाबाजारी का बड़ा खुलासा, 176 बोरी जब्त, दुकान सीज, FIR के आदेश

आगरा (राष्ट्र की परम्परा) जनपद आगरा में उर्वरकों की कालाबाजारी पर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के निर्देशों के क्रम में जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार द्वारा बाह तहसील क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चलाया गया, जिसमें यूरिया की अवैध जमाखोरी का खुलासा हुआ।
आज उप जिलाधिकारी बाह संतोष कुमार शुक्ला एवं जिला कृषि अधिकारी श्री विनोद कुमार की संयुक्त टीम ने भदरौली क्षेत्र में छापेमारी की। सूचना के आधार पर टीम हनुमान गली, नगरिया वाली रोड, भदरौली स्थित श्यामलाल शमी पुत्र भगवती शर्मा की दुकान पर पहुँची, जहाँ दुकान का शटर बंद पाया गया। ताला खुलवाने पर दुकान के अंदर इफको कंपनी के 176 बैग यूरिया उर्वरक अवैध रूप से संग्रहित मिले।
जांच के दौरान सामने आया कि उक्त यूरिया बैग एग्रीजंक्शन, भदरौली के स्वामी श्री राजेश कुमार के बताए गए। मामले को गंभीर एवं संदिग्ध मानते हुए उर्वरक निरीक्षक गुफरान अहमद द्वारा एक नमूना प्रयोगशाला परीक्षण हेतु लिया गया। वहीं नियमों के उल्लंघन पर संबंधित दुकान को तत्काल सीज कर दिया गया तथा एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए गए।
प्रशासन ने स्पष्ट किया कि किसानों को कालाबाजारी से बचाने एवं उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। दोषियों के विरुद्ध उर्वरक नियंत्रण आदेश के अंतर्गत कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
यह कार्रवाई किसानों के हित में जिला प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाती है और कालाबाजारी करने वालों के लिए कड़ा संदेश है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments