बेगूसराय (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)बेगूसराय में अपराधियों के हौसले एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर भारी नजर आए। बुधवार की तड़के मॉर्निंग वॉक पर निकले जदयू के छात्र नेता सोनू कुमार को बदमाशों ने गोली मार दी। हैरानी और चिंता की बात यह रही कि गोली लगने के बाद करीब 30 मिनट तक युवक सड़क किनारे तड़पता रहा, लेकिन आसपास मौजूद लोगों में से किसी ने भी उसे अस्पताल पहुंचाने की पहल नहीं की।
ये भी पढ़ें – अयोध्या धाम पहुंची 200 करोड़ की स्वर्ण व हीरा जड़ित राम प्रतिमा
घटना लोहिया नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाघी रेलवे गुमटी के पास की बताई जा रही है। घायल सोनू कुमार की उम्र लगभग 25 वर्ष है। वे एसबीएसएस कॉलेज में अध्ययनरत हैं और जदयू के छात्र संगठन से सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं। वर्तमान में वे जिला मुख्यालय के लोहिया नगर मोहल्ले में किराए के मकान में रह रहे थे।
ये भी पढ़ें – साइबर अपराधियों का नया तरीका, पुलिस ने किया खुलासा
सदर अस्पताल में इलाज के दौरान सोनू कुमार ने बताया कि वे रोज की तरह सुबह टहलते हुए जिम जा रहे थे, तभी अज्ञात बदमाशों ने अचानक उन पर फायरिंग कर दी। एक गोली सीधे उनकी जांघ में लगी, जिससे वे मौके पर ही गिर पड़े। उन्होंने राहगीरों से बार-बार मदद की गुहार लगाई, लेकिन डर या उदासीनता के कारण कोई आगे नहीं आया।
करीब आधे घंटे बाद जब स्थिति गंभीर हो गई, तब सोनू ने खुद मोबाइल से अपने परिचित जिम संचालक (मामा) को फोन किया। सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और घायल को तत्काल बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है।
घायल छात्र नेता ने स्पष्ट किया कि उनका किसी से कोई व्यक्तिगत विवाद नहीं था और न ही उन्हें किसी तरह की धमकी मिली थी। सूचना मिलते ही लोहिया नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि हमलावरों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जा सके।
ये भी पढ़ें – दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या
यह घटना न सिर्फ बेगूसराय में बढ़ते अपराध पर सवाल खड़े करती है, बल्कि समाज में घटती संवेदनशीलता को भी उजागर करती है।
