बस्ती(राष्ट्र की परम्परा) पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय शारीरिक दिव्यांगजन संस्थान नई दिल्ली के द्वारा दिव्यांगजनों के सर्वांगीण पुनर्वास, सशक्तिकरण तथा उन्हेें विकास की मुख्य धारा से जोड़ने, उनकी प्रतिभा और कौशल को उभारने एवं समाज के समक्ष लाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम दिव्यकला शक्ति 2022 का आयोजन 10 दिसम्बर 2022 को आकाशवाणी भवन नई दिल्ली में किया जायेंगा। उक्त जानकारी प्रभारी जिला दिव्यांगजन अधिकारी रेखा गुप्ता ने दी है।
उन्होने बताया कि, सांस्कृतिक कलाओं जैसे गायन, वादन, नृत्य, सामूहिक गतिविधि आदि में निपुण प्रतिभावान दिव्यांगजन अपनी प्रविष्टियों यथा नाम, जन्मतिथि, लिंग, पता, दिव्यांगता प्रमाणित दर्शाती हुए एक फोटो, दिव्यांगता का प्रकार, कला का नाम तथा कला का स्क्रिप्ट या 01 मिनट की आडियो/वीडियों क्लिप परिपूर्ण करते हुए पीडीयूएनआईपीपीडी की ई-मेल आईडी dirph@nic.in अथवा mediadepwd@gmail.com पर भेज सकते है। इसके अलावा विस्तृत जानकारी हेतु अखिलेश कुमार शुक्ला नोडल अधिकारी दिव्यकला शक्ति कार्यक्रम के मो0नं0-9891509568 व 7011964744 पर सम्पर्क कर सकते है।
More Stories
विद्यालय के बच्चों को कराया गया एक्सपोजर विजिट
बाल संप्रेक्षण गृह का हुआ निरीक्षण, बाल अपचारियों को बताए अधिकार
डीएम ने की ग्राम्य विकास व पंचायती राज विभागों की समीक्षा