Tuesday, December 23, 2025
HomeUncategorizedअन्य खबरेदिल्ली में जहरीली हवा का कहर, सांस लेना हुआ मुश्किल

दिल्ली में जहरीली हवा का कहर, सांस लेना हुआ मुश्किल

दिल्ली में वायु प्रदूषण गंभीर स्तर पर, 27 स्टेशनों पर AQI 400 के पार, स्वास्थ्य पर बड़ा खतरा

दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण एक बार फिर खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया है। मंगलवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 415 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार, शहर के 40 निगरानी स्टेशनों में से 27 स्टेशनों पर AQI 400 से अधिक रिकॉर्ड किया गया, जबकि पांच इलाकों में स्थिति ‘अत्यंत गंभीर’ बनी हुई है।

ये भी पढ़ें भारत में लोकतंत्र पर हमला: राहुल गांधी ने जर्मनी में उठाए चुनावी निष्पक्षता और एजेंसियों के दुरुपयोग के सवाल

प्रदूषण और घने कोहरे के मिश्रण ने दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में दृश्यता को बेहद कम कर दिया है। अक्षरधाम मंदिर, इंडिया गेट और अन्य प्रमुख स्थानों पर धुंध की मोटी परत छाई रही। सीपीसीबी के ‘समीर’ ऐप के आंकड़ों के अनुसार, आनंद विहार में AQI 470, नेहरू नगर में 463, ओखला और मुंडका में 459 तथा सिरीफोर्ट में 450 दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें – ‘अरावली देश की सबसे प्राचीन पर्वत श्रृंखला’, पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने दी सफाई, जानिए कोर्ट के फैसले पर क्या बोले

विशेषज्ञों के अनुसार, इस स्तर का दिल्ली वायु प्रदूषण AQI बच्चों, बुजुर्गों और सांस की बीमारी से पीड़ित लोगों के लिए अत्यंत खतरनाक है। लंबे समय तक ऐसी हवा में सांस लेने से फेफड़ों, हृदय और आंखों से जुड़ी समस्याएं बढ़ सकती हैं।

ये भी पढ़ें – आस्था और राजनीति के बीच संतुलन की जरूरत

मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि राजधानी में घने कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम हो गई। पालम क्षेत्र में सुबह दृश्यता केवल 50 मीटर तक सिमट गई, जबकि सफदरजंग में यह 100 मीटर दर्ज की गई। न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस रहा और दिनभर घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है।

ये भी पढ़ें – गायत्री मंत्र: भारतीय संस्कारों की आत्मा और चेतना का शाश्वत स्रोत

प्रशासन द्वारा लोगों को अनावश्यक बाहर निकलने से बचने, मास्क का उपयोग करने और स्वास्थ्य संबंधी सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments