Sunday, December 21, 2025
HomeUncategorizedमनरेगा अनियमितता पर जिला प्रशासन सख्त, वसूली के आदेश

मनरेगा अनियमितता पर जिला प्रशासन सख्त, वसूली के आदेश

🔴 मनरेगा घोटाले में बड़ी कार्रवाई: प्रधान, सचिव व तकनीकी सहायक के खिलाफ तहरीर, 7.80 लाख के दुरुपयोग का आरोप

बलिया (राष्ट्र की परम्परा) जनपद बलिया के विकास खंड पंदह अंतर्गत ग्राम पंचायत मगुआपार में सामने आए मनरेगा घोटाले ने ग्रामीण विकास व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जांच में मनरेगा के तहत कराए गए सात कार्यों में दोहरे भुगतान और फर्जी खर्च के जरिए 7.80 लाख रुपये की सरकारी धनराशि के दुरुपयोग का मामला उजागर हुआ है।
खंड विकास अधिकारी पंदह श्रवण गुप्ता के निर्देश पर एपीओ विनय वर्मा द्वारा थाना में दी गई तहरीर के अनुसार, अलग-अलग वित्तीय वर्षों में अलग आईडी का इस्तेमाल कर भुगतान कराया गया, जिसे गंभीर वित्तीय अनियमितता माना गया है। जिलाधिकारी के आदेश पर ग्राम प्रधान रजनी देवी, पंचायत सचिव प्रवीण कुमार यादव और तकनीकी सहायक वीरेंद्रनाथ यादव के खिलाफ तहरीर दी गई है।
संयुक्त जांच में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी तथा ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अवर अभियंता ने पाया कि पोखरे की खुदाई, अमृत सरोवर, नाली निर्माण और बंधा निर्माण जैसे कार्यों में कागजी रिकॉर्ड और जमीनी हकीकत में बड़ा अंतर है। डीसी मनरेगा की स्थलीय रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी ने दोषियों से एक माह के भीतर 7.80 लाख रुपये की वसूली के आदेश पहले ही जारी कर दिए हैं।
थाना प्रभारी लालमणि सरोज ने तहरीर मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि विधिक कार्रवाई प्रक्रिया में है। यह मामला गांव निवासी सुधीर कुमार यादव द्वारा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करने के बाद सामने आया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments