Sunday, December 21, 2025
HomeUncategorizedजरूरतमंद बच्चों के लिए उम्मीद की गर्माहट बनी माही संस्था

जरूरतमंद बच्चों के लिए उम्मीद की गर्माहट बनी माही संस्था

सर्दी के कहर से बच्चों को मिली राहत, माही संस्था की मानवीय पहल से खिले मासूम चेहरे

रांची (राष्ट्र की परम्परा)कड़ाके की ठंड के बीच सामाजिक सरोकार की एक प्रेरणादायी मिसाल रांची के सिठियो क्षेत्र में देखने को मिली, जहां माही संस्था की ओर से 54 जरूरतमंद बच्चों को गर्म स्वेटर वितरित किए गए। इस मानवीय पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि ठंड का प्रकोप इन बच्चों की पढ़ाई, स्वास्थ्य और सपनों में बाधा न बने। स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरों पर खुशी और सुकून साफ झलक रहा था।

ये भी पढ़ें – सरकारी दावे बनाम जमीनी सच्चाई

कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी मौलाना अंसार और इबरार अहमद ने माही संस्था की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास समाज में सकारात्मक बदलाव की नींव रखते हैं। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद बच्चों की सहायता करना केवल दान नहीं, बल्कि समाज के भविष्य को संवारने का कार्य है। ठंड से बचाव के साथ-साथ यह पहल बच्चों का आत्मविश्वास भी बढ़ाती है।

ये भी पढ़ें – बच्चों की डाइट में हरी सब्जी शामिल करने का स्मार्ट आइडिया

माही संस्था के सदस्यों ने बताया कि संस्था आगे भी शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक कल्याण से जुड़े कार्यों को निरंतर जारी रखेगी। स्थानीय लोगों ने भी इस अभियान को सराहा और इसे अन्य संगठनों के लिए प्रेरणास्रोत बताया। सर्दी के इस मौसम में माही संस्था की यह मुहिम न सिर्फ बच्चों को राहत देने वाली साबित हुई, बल्कि मानवीय संवेदनाओं को भी मजबूत करने का कार्य किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments