देवरिया पुलिस लाइन में स्वास्थ्य जांच व रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन, सैकड़ों पुलिसकर्मियों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों के बेहतर स्वास्थ्य और सामाजिक सरोकार को ध्यान में रखते हुए देवरिया पुलिस लाइन में शनिवार, 20 दिसंबर 2025 को स्वास्थ्य परीक्षण एवं रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर देवरिया पुलिस रक्तदान समूह के तत्वावधान में तथा सावित्री हॉस्पिटल एवं ब्लड बैंक, देवरिया के तकनीकी सहयोग से संपन्न हुआ।
ये भी पढ़ें – मनरेगा की रीढ़ भूखी: अगस्त से मानदेय बकाया, ग्राम रोजगार सेवकों ने आंदोलन का बजाया बिगुल
शिविर का उद्घाटन अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) आनंद कुमार पाण्डेय ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि “रक्तदान महादान है। इससे न केवल जरूरतमंदों की जान बचती है, बल्कि रक्तदाता का स्वास्थ्य भी बेहतर रहता है। पुलिस बल को अपनी व्यस्त और तनावपूर्ण ड्यूटी के बीच नियमित स्वास्थ्य जांच को प्राथमिकता देनी चाहिए।”
ये भी पढ़ें – सम्पूर्ण समाधान दिवस में 94 शिकायतें प्राप्त, 11 का मौके पर निस्तारण
शिविर में सावित्री हॉस्पिटल की विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा पुलिसकर्मियों और उनके परिवारजनों का संपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसमें ब्लड प्रेशर, शुगर, हीमोग्लोबिन, सामान्य स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ चिकित्सकीय परामर्श भी दिया गया। चिकित्सा टीम में डॉ. मिनाक्षी सिंह, डॉ. नीलम पाण्डेय, डॉ. चन्दन, डॉ. विवेक शर्मा, दीपक तिवारी और अमरेश सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
रक्तदान को लेकर पुलिसकर्मियों में खासा उत्साह देखने को मिला। “सेवा ही धर्म” के भाव को आत्मसात करते हुए बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों एवं जवानों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में निरीक्षक सादिक परवेज, कास्टेबल देवेंद्र कुमार चतुर्वेदी, शैलेन्द्र यादव, निर्मल कुमार, सैंकी कश्यप, आकाश सिंह यादव और सोनू कुमार दूबे सहित कई अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
ये भी पढ़ें – सड़क पर सुरक्षा का संकल्प: महराजगंज में यातायात जागरूकता का विशेष अभियान, ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण
कार्यक्रम के सफल संचालन में प्रतिसार निरीक्षक विजय राज सिंह और सौरभ त्रिपाठी सहित अनेक पुलिसकर्मियों ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया। शिविर के समापन पर रक्तदान करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
यह आयोजन न केवल पुलिस बल के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का प्रतीक बना, बल्कि समाज में रक्तदान के महत्व को लेकर एक सकारात्मक संदेश भी देने में सफल रहा।
