Saturday, December 20, 2025
HomeUncategorizedमौसम ने रोका पीएम मोदी का ताहिरपुर दौरा, फोन पर दिया सियासी...

मौसम ने रोका पीएम मोदी का ताहिरपुर दौरा, फोन पर दिया सियासी संदेश

कोलकत्ता (राष्ट्र की परम्परा डेस्क )पश्चिम बंगाल के ताहिरपुर में प्रस्तावित जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खराब मौसम के चलते शारीरिक रूप से शामिल नहीं हो सके। मौसम की प्रतिकूल स्थिति के कारण प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर रैली स्थल पर लैंड नहीं कर पाया, जिससे उनका कार्यक्रम बाधित हुआ। हालांकि, प्रधानमंत्री ने तकनीक के माध्यम से फोन पर रैली को संबोधित कर वहां मौजूद जनता से सीधा संवाद किया।

ये भी पढ़ें –
अपने संबोधन की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से क्षमा याचना करते हुए कहा कि वह रैली स्थल के काफी निकट तक पहुंच चुके थे, लेकिन मौसम ने आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी। उन्होंने कहा कि उनका मन वहां मौजूद लोगों के बीच आने का था, लेकिन सुरक्षा कारणों से ऐसा संभव नहीं हो पाया।
अपने राजनीतिक संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा कि देश आज तेज़ विकास की राह पर आगे बढ़ना चाहता है। उन्होंने बिहार का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां की जनता ने विकास के नाम पर एक बार फिर भाजपा-एनडीए को ऐतिहासिक समर्थन दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि बिहार ने “जंगल राज” को पूरी तरह नकारते हुए 20 वर्षों बाद भी एनडीए को पहले से अधिक सीटें दीं और यही संदेश अब पश्चिम बंगाल तक पहुंच रहा है।
प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि राज्य सरकार घुसपैठियों को संरक्षण देने के लिए मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का विरोध कर रही है। उन्होंने कहा कि टीएमसी केवल भाजपा का विरोध करने में लगी है, जबकि राज्य के विकास की अनदेखी की जा रही है।
पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा का विरोध करना लोकतांत्रिक अधिकार है, लेकिन बंगाल की जनता के अधिकारों और सपनों के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए। अंत में उन्होंने पश्चिम बंगाल की जनता से हाथ जोड़कर अपील की कि वे राज्य के विकास के लिए भाजपा को एक अवसर दें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments