Saturday, December 20, 2025
HomeUncategorizedसीवरेज कार्य के चलते एक माह तक सड़क बंद, यातायात व्यवस्था में...

सीवरेज कार्य के चलते एक माह तक सड़क बंद, यातायात व्यवस्था में बड़ा बदलाव

आगरा(राष्ट्र की परम्परा)नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत चल रही आगरा सीवरेज स्कीम के तहत शहर में एक महत्वपूर्ण आधारभूत ढांचा परियोजना पर कार्य किया जा रहा है। इस क्रम में एम.पी.एस खैराती टोला से पुरानी मंडी चौराहे तक 1400 मिमी व्यास की राइजिंग मेन पाइपलाइन बिछाई जाएगी। इस कार्य के कारण आगरा सड़क बंद रहने की सूचना जारी की गई है।परियोजना प्रबंधक द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, यह कार्य 20 दिसंबर 2025 से 20 जनवरी 2026 तक चलेगा। इस अवधि में पुरानी मंडी चौराहे की ओर से शाहजहां गार्डन तक की सड़क पूरी तरह बंद रहेगी। वहीं, शाहजहां गार्डन की ओर से पुरानी मंडी चौराहे की दिशा में जाने वाले वाहनों के लिए एकल मार्ग (वन-वे) व्यवस्था लागू रहेगी।

ये भी पढ़ें – समय की मर्यादा में किया गया प्रत्येक कार्य सकारात्मक परिणाम देता है

यह परियोजना मंटोला नाले को पूर्ण रूप से टैप करने के उद्देश्य से की जा रही है, जिससे गंगा नदी में गिरने वाले गंदे पानी को रोका जा सके। प्रशासन का कहना है कि यह कार्य पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के लिहाज से अत्यंत आवश्यक है, हालांकि इसके चलते आमजन को अस्थायी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। यातायात पुलिस और नगर निगम की ओर से वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की गई है। स्थानीय निवासियों, दुकानदारों और दैनिक आवागमन करने वाले लोगों से अनुरोध किया गया है कि वे आगरा सड़क बंद संबंधी सूचना को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा की योजना पहले से बना लें।प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि कार्य को निर्धारित समयसीमा में पूर्ण करने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। आमजन से सहयोग की अपील करते हुए असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments