Saturday, December 20, 2025
HomeUncategorizedEOW जांच में नया मोड़, IPC 420 के तहत बढ़ी कानूनी मुश्किल

EOW जांच में नया मोड़, IPC 420 के तहत बढ़ी कानूनी मुश्किल

शिल्पा शेट्टी–राज कुंद्रा पर 60 करोड़ की कथित धोखाधड़ी: EOW ने IPC की धारा 420 जोड़ी

मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति बिजनेसमैन राज कुंद्रा के खिलाफ 60 करोड़ रुपये के कथित धोखाधड़ी मामले में जांच तेज कर दी है। यह मामला मुंबई के कारोबारी दीपक कोठारी की शिकायत पर दर्ज किया गया है, जिसमें आरोप है कि दंपति की अब बंद हो चुकी कंपनी बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड के जरिए उन्हें निवेश के नाम पर धोखा दिया गया।

ये भी पढ़ें –गंभीर AQI के बीच दिल्ली में सख़्त प्रतिबंध, गैर बीएस-6 वाहनों की एंट्री बंद साथ ही कंस्ट्रक्शन पर रोक

EOW अधिकारियों के अनुसार, पहले इस केस में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 406 यानी आपराधिक विश्वासघात के तहत मामला दर्ज किया गया था। जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर अब धारा 420 (धोखाधड़ी) भी जोड़ दी गई है। चूंकि यह मामला 1 जुलाई 2024 से पहले दर्ज हुआ था, इसलिए इसमें नई भारतीय न्याय संहिता (BNS) नहीं बल्कि IPC के प्रावधान लागू किए गए हैं। IPC के तहत धोखाधड़ी साबित होने पर आरोपी को सात साल तक की कैद और जुर्माना हो सकता है।

शिकायतकर्ता दीपक कोठारी का आरोप है कि 2015 से 2023 के बीच उन्हें बेस्ट डील टीवी में लगभग 60 करोड़ रुपये निवेश करने के लिए प्रेरित किया गया। उनका दावा है कि यह राशि बिजनेस ऑपरेशंस के लिए थी, लेकिन बाद में कथित तौर पर इसका इस्तेमाल निजी जरूरतों के लिए कर लिया गया। इन्हीं आरोपों के आधार पर FIR में धोखाधड़ी की धाराएं जोड़ी गई हैं।

ये भी पढ़ें –मार्निंग वॉकर चेकिंग अभियान से मजबूत हुई सुरक्षा व्यवस्था

जांच के दौरान राज कुंद्रा ने पुलिस को बताया कि निवेश की गई रकम का एक हिस्सा अभिनेत्री बिपाशा बसु और नेहा धूपिया को प्रोफेशनल फीस के तौर पर दिया गया था। उन्होंने यह भी दलील दी कि 2016 की नोटबंदी के बाद कंपनी को भारी नुकसान हुआ, जिससे वित्तीय संकट गहरा गया और निवेशकों का पैसा लौटाना संभव नहीं हो सका।

मामले में नाम आने के बाद शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया के माध्यम से बयान जारी कर सभी आरोपों को “बेबुनियाद और दुर्भावनापूर्ण” बताया। उन्होंने कहा कि इस विवाद को गलत तरीके से आपराधिक रंग दिया जा रहा है। अभिनेत्री के अनुसार, इस मामले में हाई कोर्ट में याचिका पहले से लंबित है और वे तथा उनके पति जांच एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं।

शिल्पा शेट्टी ने मीडिया से अपील की है कि जब तक मामला न्यायालय में विचाराधीन है, तब तक अटकलों से बचा जाए। फिलहाल, EOW की जांच जारी है और आने वाले दिनों में इस हाई-प्रोफाइल केस में और खुलासे होने की संभावना है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments