Sunday, December 21, 2025
HomeUncategorizedराम नाम की गूंज से भक्तिमय हुआ मऊ, शीतला माता मंदिर में...

राम नाम की गूंज से भक्तिमय हुआ मऊ, शीतला माता मंदिर में हुआ सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ

मऊ (राष्ट्र की परम्परा)।जनपद मऊ रविवार को भक्ति, आस्था और राम नाम की गूंज से सराबोर हो उठा, जब प्राचीन शीतला माता मंदिर परिसर में सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ का भव्य आयोजन किया गया। हनुमान सेवा समिति के तत्वावधान में हुए इस धार्मिक अनुष्ठान में हजारों श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से भाग लेकर वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।

ये भी पढ़ें –मूर्खता के मंत्र से धूर्तता की साधना

समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 7 बजे विधिवत पूजन के साथ हुई, जिसमें समिति के सदस्यों ने आचार्य की भूमिका निभाई। लगभग डेढ़ घंटे तक चले पूजन के पश्चात सुंदरकांड का पाठ किया गया। इसके बाद सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ आरंभ हुआ, जिसमें अनुमानित 4 से 5 हजार राम भक्तों ने सहभागिता की। श्रद्धालुओं की संख्या और पाठ की गणना के आधार पर सवा लाख से अधिक हनुमान चालीसा पाठ पूर्ण होने का अनुमान लगाया गया।

ये भी पढ़ें –तीन दिवसीय कथा का शुभारंभ कल से, सनातन मूल्यों से जोड़ना कथा का उद्देश्य

चंद्रशेखर अग्रवाल ने बताया कि वे पिछले 15 वर्षों से प्रत्येक रविवार सुंदरकांड का पाठ कराते आ रहे हैं और यह आयोजन लोक कल्याण, राष्ट्र की सुख-शांति और विश्व मंगल की भावना से किया गया। उल्लेखनीय है कि इस प्रकार का सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ देश में तीसरी बार आयोजित हुआ, जिससे यह कार्यक्रम ऐतिहासिक और विशेष बन गया।

ये भी पढ़ें –हजार करोड़ की साइबर ठगी का ‘चीन कनेक्शन’, 111 फर्जी कंपनियों का खुलासा

पाठ उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें 10 से 12 हजार श्रद्धालुओं के लिए भोजन की व्यवस्था की गई। सुबह 8 बजे से प्रारंभ हुआ यह आयोजन दोपहर 2 बजे तक चला और पूरे समय मंदिर परिसर “जय श्री राम” और “जय हनुमान” के जयघोष से गूंजता रहा। कार्यक्रम ने न केवल मऊ जनपद बल्कि पूरे क्षेत्र में आध्यात्मिक चेतना और सामाजिक समरसता का संदेश दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments