Sunday, December 21, 2025
HomeUncategorizedबड़हरा राजा में अवैध लकड़ी व्यापार पर कसा शिकंजा, वन विभाग ने...

बड़हरा राजा में अवैध लकड़ी व्यापार पर कसा शिकंजा, वन विभाग ने रजिस्टर किया जब्त

चौक रेंज में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: नाथनगर बीट की फर्नीचर दुकान पर छापा, संदिग्ध लकड़ी दस्तावेज जब्त

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।सोहगीबरवां वन्यजीव प्रभाग के दक्षिणी चौक रेंज में गुरुवार को एक बार फिर वन विभाग की सख्ती देखने को मिली। नाथनगर बीट के बड़हरा राजा में स्थित एक फर्नीचर दुकान पर विभागीय टीम ने अचानक निरीक्षण कर लकड़ी कारोबार से जुड़े दस्तावेजों की बारीकी से जांच की। इस कार्रवाई की अगुआई दक्षिणी चौक रेंज का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे क्षेत्रीय वनाधिकारी आर.पी. सिंह ने खुद मौके पर पहुंचकर की।

ये भी पढ़ें –पूर्व केंद्रीय मंत्री शिवराज पाटिल का 90 वर्ष की आयु में निधन, लातूर में ली अंतिम सांस

सुबह लगभग 11 बजे विभाग की जीप जब बड़हरा राजा पहुंची तो स्थानीय व्यवसायियों में हलचल मच गई। टीम ने तुरंत दुकान को घेरते हुए दुकान संचालक से लकड़ी के स्रोत, खरीद के बिल, बिक्री के रजिस्टर और स्टॉक की स्थिति से संबंधित सभी रिकॉर्ड उपलब्ध कराने को कहा।
वन कर्मियों ने दुकान में रखे दस्तावेजों की गहनता से जांच की और कई प्रविष्टियों पर सवाल उठाए। जांच के दौरान रजिस्टर में कुछ संदिग्ध एंट्रियां सामने आईं, जिसके बाद विभाग ने पूरा रजिस्टर जब्त कर लिया। रजिस्टर को विस्तृत जांच के लिए रेंज कार्यालय भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें –4 साल से अंधेरे में डूबा गोगेपुर चौराहा, हाई मास्ट लाइट समस्या से ग्रामीण परेशान

क्षेत्रीय वनाधिकारी आर.पी. सिंह ने मौके पर स्पष्ट कहा कि पिछले कुछ महीनों से क्षेत्र में बिना परमिट लकड़ी कटान और अवैध लकड़ी व्यापार की शिकायतें मिल रही हैं। इसके चलते विभाग ने पूरे क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया है, जिसके तहत यह छापेमारी की गई।
उन्होंने बताया कि वन विभाग की टीम ऐसे सभी प्रतिष्ठानों की जांच कर रही है, जिन पर अवैध गतिविधियों की आशंका जताई गई है। कार्रवाई का उद्देश्य जंगलों की अवैध कटान को रोकना और लकड़ी व्यापार में पारदर्शिता सुनिश्चित करना है।

ये भी पढ़ें –जानें कैसा रहेगा आज का दिन सभी 12 राशियों के लिए

इस अचानक हुई कार्रवाई से नाथनगर बीट और आसपास के क्षेत्रों के फर्नीचर व्यवसायियों में हड़कंप मच गया है। कई दुकानदारों ने अपनी दुकानों पर अचानक तालाबंदी कर दी, जबकि कुछ ने दस्तावेज अपडेट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसी सख्ती समय की ज़रूरत है, क्योंकि अवैध कटान से जंगलों का लगातार नुकसान हो रहा था।

ये भी पढ़ें –राष्ट्र की धरोहरों का अविस्मरणीय योगदान

वन विभाग ने यह भी संकेत दिया है कि आने वाले दिनों में क्षेत्र के अन्य फर्नीचर प्रतिष्ठानों, लकड़ी डिपो और आरा मशीनों पर भी इसी प्रकार की कार्रवाई की जाएगी। विभाग ने कारोबारियों को साफ चेतावनी दी है कि अगर लकड़ी के स्रोत प्रमाणित नहीं पाए गए, तो चालान व कानूनी कार्रवाई तय है।

ये भी पढ़ें –समय की उन सरगोशियों को सुनें जिन्होंने दुनिया का रास्ता बदल दिया

वन विभाग की इस कार्रवाई से स्पष्ट संदेश गया है कि अवैध लकड़ी कारोबार पर अब किसी भी स्तर पर ढिलाई नहीं बरती जाएगी।
बड़हरा राजा की छापेमारी ने यह साबित कर दिया है कि विभाग की नजर हर संदिग्ध गतिविधि पर है और जांच का दायरा लगातार बढ़ाया जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments