लोकसभा में गरमाया माहौल: राहुल गांधी ने कहा—अमित शाह घबराए हुए थे, जवाब देने से बचते रहे
नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)लोकसभा में राहुल गांधी बनाम अमित शाह बहस बुधवार को उस समय चरम पर पहुंच गई, जब चुनाव सुधारों पर चर्चा के दौरान दोनों नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गृह मंत्री अमित शाह पर सीधा हमला करते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने सदन में पूछे गए किसी भी सवाल का “स्पष्ट और तथ्यात्मक जवाब” नहीं दिया। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि “अमित शाह कल बेहद घबराए हुए थे, गलत भाषा का उपयोग कर रहे थे… उनके हाथ कांप रहे थे और वे भारी मानसिक दबाव में थे। मैंने जो भी सवाल पूछा, उसका सीधा जवाब नहीं मिला।”
राहुल गांधी ने साथ ही चुनौती दी कि गृह मंत्री संसद में उनकी सभी प्रेस कॉन्फ्रेंस के मुद्दों पर खुले तौर पर चर्चा करें। कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने भी राहुल का समर्थन करते हुए कहा कि हरियाणा में हुई घटनाओं पर सरकार ने मूल सवालों का सामना ही नहीं किया और केवल विपक्ष पर आरोप लगाने तक सीमित रही।
ये भी पढ़ें –ठाकुरवाड़ी मंदिर का पोखरा गंदगी से भराः ग्रामीणों में तीखा आक्रोश
दूसरी ओर, भाजपा ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए उन्हें “हिट एंड रन राजनीति” का आरोपी बताया। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि “राहुल गांधी बहस से भागते हैं। जब प्रधानमंत्री और गृह मंत्री बोलते हैं, तो वे बाहर निकल जाते हैं। कल गृह मंत्री के तर्कों से पूरा नेहरू परिवार असहज हो गया।”
गृह मंत्री अमित शाह ने सदन में कहा कि संसद उनकी मर्जी से नहीं चलेगी और मतदाता सूचियों के विशेष गहन संशोधन (SIR) को वोटर लिस्ट की शुद्धता के लिए अनिवार्य प्रक्रिया बताया। शाह ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वे जीतने पर चुनाव आयोग की प्रशंसा करते हैं और हारने पर सवाल उठाते हैं।
गर्मी तब और बढ़ गई जब अमित शाह के जवाब के दौरान विपक्षी सांसद सदन से बाहर चले गए, जिसके बाद लोकसभा को स्थगित करना पड़ा।
इस पूरी राहुल गांधी बनाम अमित शाह बहस ने राजनीतिक तापमान और ऊंचा कर दिया है।
