देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) जनपद के थाना लार क्षेत्र के ग्राम बरडीहा दलपत में 27 जुलाई 2024 को रघुबीर बाबा स्थान के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मिले एक युवक के शव ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी। मृतक की माँ की तहरीर पर लार थाने में हत्या सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था और मामले की गंभीरता को देखते हुए तेज़ी से विवेचना शुरू की गई थी।
ये भी पढ़ें –प्रकृति संरक्षण की मिसाल: सीतामढ़ी DM रिची पांडे का सफाई अभियान बना जन-आंदोलन
पुलिस टीम ने तकनीकी और मानवीय खुफिया इनपुट के आधार पर लगातार प्रयास जारी रखा। जांच के दौरान घटना में शामिल दो आरोपितों की पहचान हुई —
- अखिलेश यादव उर्फ मिंकल पुत्र चन्द्रशेखर यादव निवासी बरडीहा दलपत, थाना लार, देवरिया
- परमेश्वर उरांव पुत्र बुधुवा उरांव निवासी खरटा, थाना कैरो, जिला लोहरदग्गा, झारखंड
- ये भी पढ़ें –साइबर टीम कोपागंज ने गुम हुआ मोबाइल बरामद कर शिकायतकर्ता को लौटाया
आज दिनांक 09 दिसंबर 2025 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दोनों अभियुक्त क्षेत्र में मौजूद हैं। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपितों ने अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है, जिसके आधार पर घटना का सफल अनावरण कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें –मनरेगा कार्य पर सवाल मृतक भी आ रहे हैं मनरेगा में कार्य करने
अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्सनील कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद पूरे मामले की कड़ी दर कड़ी जांच की जा रही है और आगे की विधिक कार्रवाई तेज़ी से प्रचलित है। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शने वाली नहीं है, और न्याय सुनिश्चित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें –परिवहन निगम के ड्राइवर–कंडक्टरों के मानदेय में बढ़ोतरी, अब प्रति किलोमीटर मिलेगा अधिक भुगतान; एक जनवरी 2026 से लागू
इस बड़ी कार्रवाई से क्षेत्र में सुरक्षा का संदेश गया है तथा स्थानीय लोगों ने हत्या कांड के खुलासे पर पुलिस टीम की सराहना की है।
