Wednesday, December 10, 2025
HomeUncategorizedइम्यूनाइजेशन कवरेज सुधारने को स्वास्थ्य विभाग ने बनाई रणनीति

इम्यूनाइजेशन कवरेज सुधारने को स्वास्थ्य विभाग ने बनाई रणनीति

देवरिया, (राष्ट्र की परम्परा) मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. अनिल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में सोमवार को डेटा वैलिडेशन कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीएमओ ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि HMIS पोर्टल पर 100 प्रतिशत डेटा फीडिंग हर हाल में सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि अधूरे अथवा समय से अपलोड न किए गए डेटा के लिए संबंधित कर्मियों को नोटिस जारी किया जाएगा, ताकि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और मॉनिटरिंग को और बेहतर बनाया जा सके।

ये भी पढ़ें –10 दिसंबर को मऊ में रोजगार मेला, मारूति सुजुकी गुजरात करेगी चयन

सीएमओ ने बताया कि HMIS डेटा स्वास्थ्य सेवाओं की योजना, प्रगति की समीक्षा, रिपोर्टिंग और परिवार नियोजन कार्यक्रमों को प्रभावी बनाने की रीढ़ है। सटीक डेटा से कम प्रदर्शन करने वाले संस्थानों की पहचान कर सुधार किया जा सकता है। उन्होंने इम्यूनाइजेशन, बीसीजी, पेंटा, एमआर वैक्सीन, ड्रॉपआउट दर, एंटीजन कवरेज, संस्थागत प्रसव और दवा उपलब्धता जैसे प्रमुख बिंदुओं पर अधिकारियों से विस्तृत फीडबैक लिया।

ये भी पढ़ें –हबीब इंटर कॉलेज कोपागंज में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन, प्रतिभाशाली छात्रों को मिले आकर्षक पुरस्कार

सीएमओ डॉ. गुप्ता ने निर्देश दिया कि वर्तमान में चल रहे टीका उत्सव को जनभागीदारी के साथ पर्व की तरह मनाया जाए। उन्होंने CHO, ANM, ASHA और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को समुदाय में विशेष अभियान चलाने, टीकाकरण से वंचित बच्चों की लिस्ट तैयार करने और सत्र से एक दिन पूर्व बुलावा पर्ची भेजकर बच्चों को सत्र स्थल तक लाने के निर्देश दिए। इसके तहत छूटे हुए बच्चों का उसी दिन टीकाकरण सुनिश्चित किया जाएगा।

बैठक में एसीएमओ डॉ. एस.के. सिन्हा, डिप्टी सीएमओ डॉ. अश्वनी पाण्डेय, डीपीएम पूनम, डीसीपीएम राजेश गुप्ता, सहित बीपीएम, बीसीपीएम और एआरओ मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments