खड्डा (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। गंडक नदी के भैसहा घाट पर बनने वाले बहुप्रतीक्षित पक्के पुल के निर्माण कार्य में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है। रविवार को विधायक विवेकानंद पांडेय की अगुआई में लोकनिर्माण विभाग, सेतु निगम और बाढ़ खंड के शीर्ष अभियंताओं ने संयुक्त रूप से स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान पुल के अंतिम डिजाइन और तकनीकी मानकों पर विस्तृत चर्चा की गई।
स्थलीय निरीक्षण के बाद डिजाइन को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया तेज
अभियंताओं की संयुक्त टीम ने नदी के भौगोलिक बदलाव, जलधारा, बाढ़ के जोखिम और तटबंध की स्थिति का बारीकी से अध्ययन किया। टीम ने सुनिश्चित किया कि प्रस्तावित पुल आने वाले वर्षों में भी सुरक्षित और टिकाऊ रहे। इसके बाद खड्डा स्थित IPL चीनी मिल के अतिथिशाला में संभावित डिजाइन और नक्शे प्रस्तुत कर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।
सीएम योगी की घोषणा के बाद परियोजना को मिली रफ्तार
वर्ष 2024 में बाढ़ निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तुर्कहा की जनसभा में भैसहा घाट पर पक्का पुल निर्माण की घोषणा की थी। यह मांग स्थानीय सांसद विजय कुमार दुबे और विधायक विवेकानंद पांडेय ने रखी थी।
यह पुल गंडक नदी के पार बसे लगभग 50 हजार लोगों को सीधे सड़क मार्ग से जोड़ेगा, जिससे क्षेत्र के विकास को नई दिशा मिलेगी।
ये भी पढ़ें – चोरी की 11 बाइक के साथ तीन शातिर चोर गिरफ्तार, बिहार में बेचते थे वाहन
649 करोड़ की लागत से बनेगा 4.5 किलोमीटर लंबा पुल
विशेषज्ञ टीम ने सर्वेक्षण के बाद अनुमान लगाया कि प्रस्तावित पुल लगभग 4.5 किलोमीटर (कुल लंबाई सहित) होगा और इसके निर्माण पर 649 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
• पुल छितौनी तटबंध के किलोमीटर 8.800 के पास से शुरू होगा।
• दाहिने तरफ 1500 मीटर लंबा एप्रोच, जो खड्डा–भैसहा मार्ग से जुड़ेगा।
• बाईं ओर मरचहवा की दिशा में 2 किलोमीटर से अधिक लंबा एप्रोच रोड बनेगा।
स्थानीय लोगों के लिए बड़ी राहत
इस पुल के निर्माण से क्षेत्र के लाखों लोगों की वर्षों पुरानीपुरानी मांग पूरी होगी। नदी पार आने-जाने में होने वाली दिक्कतें कम होंगी और स्वास्थ्य, शिक्षा, व्यापार व आवागमन में तेजी आएगी।
ये भी पढ़ें – इंडिगो परिचालन संकट जारी: दिल्ली में 134 और बेंगलूरु में 127 उड़ानें रद्द, डीजीसीए ने मांगा जवाब
