देवरिया, (राष्ट्र की परम्परा) शाहबाजपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रसव सुविधा जल्द ही शुरू होने जा रही है। जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने रविवार को शाहबाजपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले की व्यवस्थाओं का विस्तृत निरीक्षण करते हुए वहां उपलब्ध चिकित्सा सेवाओं और मरीजों को प्रदान की जा रही सुविधाओं का जायजा लिया।
ये भी पढ़ें –विज्ञान और सत्ता की ऐतिहासिक गाथाएं
सीएमओ ने कहा कि जन स्वास्थ्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव सुविधा को जल्द से जल्द चालू किया जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं है। निरीक्षण के दौरान डॉ. गुप्ता ने नियमित टीकाकरण, मातृ-शिशु स्वास्थ्य, पोषण कार्यक्रमों और राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियानों की प्रगति की जानकारी भी हासिल की।
उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया कि केंद्र पर आने वाले सभी मरीजों से विनम्र व्यवहार करते हुए उन्हें समय पर गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने यह भी कहा कि सभी अभियानों को समन्वित प्रयासों से और अधिक प्रभावी बनाया जाए। मेले में मरीजों से फीडबैक लेकर उन्होंने उपलब्ध सेवाओं की गुणवत्ता का आकलन किया।
ये भी पढ़ें –जालौन में थाना प्रभारी की आत्महत्या से पुलिस महकमे में शोक, गांव में पार्थिव शरीर पहुंचते ही कोहराम
इसके बाद सीएमओ ने ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस (वीएचएसएनडी) पर आवश्यक उपकरण, दवाएँ और बच्चों के वजन की नियमित जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में निर्धारित सेवाएँ पूर्ण रूप से उपलब्ध हों। साथ ही संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने और उच्च जोखिम गर्भावस्था की पहचान पर विशेष जोर देने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान डीएमएचसी विश्वनाथ मल्ल और राय कमलेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे।
