आगरा। (राष्ट्र की परम्परा)विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी
(सीडीओ) आगरा की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय टास्क फोर्स समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद में संचालित शिक्षा सम्बन्धी योजनाओं, निर्माण कार्यों तथा निपुण भारत मिशन की प्रगति पर विस्तार से समीक्षा की गई।
सीडीओ ने स्पष्ट निर्देश दिए कि के०जी०बी०वी (कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय) तथा पी०एम० विद्यालयों में चल रहे निर्माण कार्यों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाए। उन्होंने कहा कि विद्यालय निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की देरी भविष्य की कार्यवाही को आमंत्रित कर सकती है, इसलिए सभी एजेंसियां तेजी से कार्य करें।
ये भी पढ़ें –प्रसिद्ध जन्मतिथि और उनका ऐतिहासिक महत्व
बैठक में निपुण परीक्षा की प्रस्तावित तिथि पर भी विशेष चर्चा की गई। सीडीओ ने निर्देशित किया कि परीक्षा तिथि घोषित होने से पूर्व सभी विद्यालयों में शिक्षण-सामग्री, मूल्यांकन, अभिलेखों तथा अभ्यास कार्यों की तैयारी पूरी कर ली जाए, ताकि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण परिणाम प्रदान किया जा सके।
ये भी पढ़ें –संघर्ष, सत्ता और साहस की तारीख
इसके अतिरिक्त सेवा प्रदाता के माध्यम से डीपीओ/बीआरसी स्तर पर रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया को दिसंबर माह के अंत तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि कार्मिकों की उपलब्धता सुचारू शैक्षणिक संचालन के लिए अत्यंत आवश्यक है, इसलिए नियुक्तियों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
ये भी पढ़ें –जानिए आज का दिन आपके लिए क्या संदेश लेकर आया है
बैठक के अंत में सीडीओ ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि निपुण भारत मिशन को गति देने, विद्यालय प्रबंधन को सुदृढ़ बनाने और निर्माण कार्यों की नियमित समीक्षा करने के साथ—साथ जिले को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट परिणाम दिलाने के लिए समन्वित प्रयास किए जाएं।
