Wednesday, December 3, 2025
Homeउत्तर प्रदेशदेवरिया में तड़के “मार्निंग वॉकर चेकिंग” अभियान, पुलिस ने 19 स्थानों पर...

देवरिया में तड़के “मार्निंग वॉकर चेकिंग” अभियान, पुलिस ने 19 स्थानों पर की सघन जांच; 393 लोगों व 215 वाहनों की हुई चेकिंग

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। जनपद में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के उद्देश्य से देवरिया पुलिस ने मंगलवार तड़के एक विशेष “मार्निंग वॉकर चेकिंग” अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देश पर यह अभियान सुबह 05:00 बजे से 08:00 बजे तक पूरे जिले के सभी थाना क्षेत्रों में एक साथ संचालित हुआ।

अभियान के दौरान थाना प्रभारी और थानाध्यक्ष खुद मैदान में उतरकर मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों से सीधे संवाद करते नजर आए। उन्होंने नागरिकों की समस्याएं सुनीं, सुरक्षा संबंधी सुझाव लिए और उन्हें सुरक्षित माहौल का भरोसा दिलाया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य पुलिस-जनता के बीच विश्वास और सामुदायिक सहभागिता को मजबूत करना रहा।

पुलिस टीमों ने संवेदनशील क्षेत्रों, चौराहों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की गहन जांच की। नियम विरुद्ध तीन सवारी वाले वाहनों पर चालान किया गया, वहीं मोडिफाइड साइलेंसर लगे दोपहिया वाहनों को जब्त कर कार्यवाही की गई। नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने के मामलों में भी सख्ती बरती गई।

इसके साथ ही अवैध असलहा, नशीले पदार्थों की तस्करी और चोरी की गाड़ियों के मामलों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न स्थानों पर तलाशी और पूछताछ की गई। हालांकि किसी बड़ी वारदात का खुलासा नहीं हुआ, लेकिन अभियान के चलते असामाजिक तत्वों में खासी बेचैनी देखी गई।

ये भी पढ़ें – सभ्य समाज की पहचान—जिम्मेदारी! पर अब यह गुण तेजी से गायब, उठ रहे गंभीर सवाल

देवरिया पुलिस ने कुल 19 स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें 393 व्यक्तियों और 215 वाहनों की जांच की गई। अभियान से आमजन ने राहत महसूस की और पुलिस की इस सक्रियता की सराहना की। कई मॉर्निंग वॉकरों ने कहा कि ऐसे अभियान अपराधियों में भय पैदा करते हैं और लोगों में सुरक्षा की भावना बढ़ाते हैं।

पुलिस ने नागरिकों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दें। साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि इस तरह के जनहितकारी अभियान भविष्य में और भी नियमित रूप से जारी रहेंगे, ताकि जिले में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था कायम रह सके।

देवरिया पुलिस की यह पहल दिखाती है कि वह अपराध नियंत्रण के साथ-साथ जनता के सहयोग से जिले को सुरक्षित रखने के प्रति लगातार प्रतिबद्ध है।

ये भी पढ़ें – असमानता बढ़ी, समाधान की रफ्तार धीमी: विकास मॉडल पर उठ रहे गंभीर सवाल

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments