Friday, November 21, 2025
HomeNewsbeatकृषक विद्यालय के संस्थापक को नपा अध्यक्ष ने दी श्रद्धांजलि

कृषक विद्यालय के संस्थापक को नपा अध्यक्ष ने दी श्रद्धांजलि

बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
बरहज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अजयपुरा कृषक विद्यालय के संस्थापक को बरहज नगर पालिका अध्यक्ष ने दी श्रद्धांजलि।
शुक्रवार को कृषक विद्यालय अजयपुरा के संस्थापक स्व.रामवृक्ष चौरसिया की 12 वीं पुण्यतिथि पर नगरपालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर नपा अध्यक्ष ने कहा कि स्व रामबृक्ष चौरसिया एक किसान परिवार में जन्मे लेकिन अपने सामाजिक कार्यों से क्षेत्र मे अपनी पहचान बनाते हुए शिक्षा के क्षेत्र मे भी उन्होंने ख्याति प्राप्त की । उनकी सोच थी की इस पिछड़े क्षेत्र में एक ऐसा विद्यालय हो जिसमे गरीब घर के बच्चे भी आसानी से पढ़ाई कर सकें।
उन्होंने कहा कि अपने पिता के आदर्शो को आत्मसात कर सुरेश चौरसिया ने इस विद्यालय का निर्माण कर क्षेत्र के गरीब बच्चो के दिलो मे अलख जगाने का कार्य किया है ।
यह विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में नित नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।
इस दौरान गाँव की महिला एवं पुरुष व विद्यार्थीगण मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments