Saturday, November 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशअवैध संबंध के शक में राजमिस्त्री ने फावड़े से की पत्नी की...

अवैध संबंध के शक में राजमिस्त्री ने फावड़े से की पत्नी की हत्या, खुद पुलिस को बुलाया; उन्नाव की वारदात

उन्नाव (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में अवैध संबंध के शक में एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्यारोपी ने पहले पत्नी को काम के बहाने खेत में ले गया, और फिर विवाद बढ़ने पर फावड़े से सिर और गर्दन पर वार कर उसकी जान ले ली। चौंकाने वाली बात यह है कि वारदात को अंजाम देने के बाद उसने खुद ही यूपी-112 पर फोन करके पुलिस को सूचना दी।

​यह सनसनीखेज वारदात अचलगंज थाना क्षेत्र के गौरी त्रिभानपुर गांव की है।

​विवाद और हत्या की पूरी घटना

​गौरी त्रिभानपुर गांव का निवासी होरीलाल लोधी (राजमिस्त्री) अपनी पत्नी शांति (38) पर किसी और से नजदीकी का शक करता था।

  • हत्या का तरीका: बृहस्पतिवार की शाम करीब पांच बजे, होरीलाल काम के बहाने शांति को घर से डेढ़ किलोमीटर दूर खेत में ले गया और उसे जोताई के लिए लकड़ियां हटाने को कहा।
  • विवाद की जड़: होरीलाल ने पत्नी से अवैध संबंधों को लेकर कुछ सवाल किए, जिस पर शांति ने गोलमोल जवाब दिया। विवाद बढ़ने पर शांति ने कथित तौर पर कहा, “जिस दिन पकड़ लेना तब कोई आरोप लगाना।”
  • अंतिम वार: यह सुनते ही होरीलाल गुस्से में आ गया और उसने तुरंत फावड़े से शांति के सिर पर वार कर दिया। जब वह जमीन पर गिरी, तो उसने गर्दन पर दूसरा वार कर उसकी हत्या कर दी।
  • ​आत्मसमर्पण: हत्या करने के बाद, आरोपी होरीलाल घटनास्थल पर ही मौजूद रहा और उसने खुद ही पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। पुलिस ने मौके से उसे हिरासत में ले लिया।
​मायके वालों का हंगामा और गंभीर आरोप

​हत्या की सूचना मिलने पर मृतका शांति की बहन राधा, मां जानकी और अन्य परिजन देर शाम थाने पहुंचे। परिजनों ने हंगामा किया और आरोपी को उन्हें सौंपने की मांग की।

  • बहन राधा का आरोप: राधा ने आरोप लगाया कि होरीलाल उनकी बहन पर बेवजह शक करता था और आए दिन पीटता था, लेकिन शांति ने कभी पुलिस से शिकायत नहीं की।
  • FIR दर्ज: थानाध्यक्ष राजेश पाठक ने बताया कि मृतका के भाई चंद्रशेखर की तहरीर पर पति होरीलाल के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर ली गई है।
​सास की बीमारी के कारण आई थी घर

​पता चला है कि आरोपी होरीलाल की मां रामावती अस्वस्थ थीं और कानपुर हैलट अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। शांति अपनी सास की देखभाल के लिए ही बच्चों सहित मायके (सदर कोतवाली की शराब मिल कॉलोनी) से पांच दिन पहले वापस आई थी।

​मृतका की मां जानकी ने बिलखते हुए कहा कि अब वह अपने पांच बेसहारा नाती-पोतों की देखभाल करेंगी। बच्चों (दिपाली, दिव्या, श्रृद्धा, सत्यम और रुद्र) ने बताया कि उनके पिता उन्हें और मां को अक्सर पीटते थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments