गोरखपुर (राष्ट्र की मद्देशिया)। भारत के 12 राज्यों में जारी SIR प्रक्रिया में BLO की लापरवाही और प्रशिक्षण की कमी अब गंभीर समस्या के रूप में सामने आ रही है। आधे से अधिक क्षेत्रों में BLO ने काम शुरू कर दिया है, लेकिन ग्रामीण इलाकों में स्थिति बेहद अव्यवस्थित है। 50% लोगों ने फॉर्म जमा कर दिया है जबकि बाकी 50% अभी भी प्रक्रिया समझने में ही उलझे हैं। सबसे बड़ी शिकायत यह है कि कई BLO घर–घर न जाकर एक स्थान पर बैठ जाते हैं, जिससे ग्रामीणों को खुद पहुंचकर फॉर्म भरवाना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें –वृद्धा आश्रम के 9 वृद्धजनों की मोतियाबिंद सर्जरी सफल, सीएमओ की पहल से लौटी आँखों की रोशनी
स्थानीय निवासियों के मुताबिक, BLO को नियमों की पर्याप्त जानकारी नहीं होने के कारण वे फॉर्म भरने में सही मार्गदर्शन नहीं दे पा रहे हैं। यही वजह है कि लोगों को फॉर्म की त्रुटियों के चलते बार–बार चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।
ये भी पढ़ें –पुलिस ने दो घंटे में खोज कर मानवी को सुरक्षित परिजनों को सुपुर्द किया
प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों ने सलाह दी है कि फॉर्म भरने से पहले उसकी दो फोटो कॉपी अवश्य करा लें। यदि आपका नाम 2002–2003 की वोटर लिस्ट में है, तो BLO के पास मौजूद सूची में उसे ढूंढकर उसकी कॉपी सुरक्षित रखें। वहीं जिनका नाम पुरानी सूची में नहीं है, वे अपने दादा–दादी, नाना–नानी या माता–पिता के नाम के आधार पर आगे की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
फॉर्म में फोटो चस्पा करना, जन्मतिथि, आधार नंबर एवं मोबाइल नंबर दर्ज करना अनिवार्य है। विवाहित व्यक्तियों को पति–पत्नी का नाम और उपलब्ध होने पर ISP नंबर भरना चाहिए। नीचे दिए गए दो खानों में बाईं ओर पुराने सूची में दर्ज लोगों का विवरण और दाईं ओर उनके रिश्तेदारों का विवरण भरा जाएगा।
ये भी पढ़ें –बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक जैतीपुर में मनमानी: केवाईसी के नाम पर वसूली से ग्रामीण हलकान
विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि पहले फोटो कॉपी वाले फॉर्म को भरकर BLO से सही करवाएं, फिर असली फॉर्म भरें। साथ ही BLO की रसीद और पुरानी वोटर लिस्ट की कॉपी को नया कार्ड आने तक सुरक्षित रखना जरूरी है।
ये भी पढ़ें –अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग, साहनी परिवार का आशियाना जलकर खाक — आर्थिक संकट गहराया
