Tuesday, January 13, 2026
HomeUncategorizedपुलिस ने दो घंटे में खोज कर मानवी को सुरक्षित परिजनों को...

पुलिस ने दो घंटे में खोज कर मानवी को सुरक्षित परिजनों को सुपुर्द किया

शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा)। मानवता और सतर्कता की मिसाल पेश करते हुए जैतीपुर पुलिस को दोपहर को लावारिस हालत में मिली छह वर्षीय बच्ची के परिजनों का पता मात्र दो घंटे में लगा लिया। श्रीराम जानकी महाराज मंदिर के पास बच्ची को रोते हुए देखकर समाजसेवी पूरन लाल मिश्रा ने तुरंत उसे थाने पहुंचाया।

ये भी पढ़ें –डिहुलिया प्राथमिक विद्यालय का शानदार उत्थान: संसाधनों से नहीं, संकल्प से मिली सफलता

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी गौरव त्यागी के नेतृत्व में हेड मोहर्रिर कपिल कुमार और कांस्टेबल तरुण सिरोही ने बच्ची के परिवार को खोजने के लिए तेजी से अभियान शुरू किया। पुलिस टीम ने आसपास के क्षेत्रों में लोगों से संपर्क कर जानकारी जुटाई और विभिन्न स्थानों पर बच्ची के फोटो व विवरण साझा किया।

ये भी पढ़ें –कृषि यंत्रों की बुकिंग हेतु ई-लॉटरी 21 नवंबर को, विकास भवन सभागार में होगी प्रक्रिया

दो घंटे की निरंतर खोजबीन के बाद बच्ची की पहचान मानवी, उम्र छह वर्ष, निवासी गौहापुर, पुत्री हंसराज के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि हंसराज परिवार सहित अधिकतर समय दिल्ली में रहते हैं और मेले के अवसर पर गांव आए हुए थे। इसी कारण बच्ची को अपने गांव का सही पता याद नहीं था और वह रास्ता भटक गई थी।

ये भी पढ़ें –सिंदुरिया चौराहे पर सर्विस रोड निर्माण की मांग तेज

परिजनों ने बच्ची को सुरक्षित पाकर राहत की सांस ली और पुलिस टीम की त्वरित एवं संवेदनशील कार्रवाई के लिए आभार व्यक्त किया। यह मामला दर्शाता है कि सक्रिय पुलिसिंग और समाज की तत्परता किस तरह बड़ी घटनाओं को होने से रोक सकती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments