Thursday, November 20, 2025
Homeउत्तर प्रदेशखुलेआम बिजली तार काटने का वीडियो वायरल, विरोध करने पर युवक की...

खुलेआम बिजली तार काटने का वीडियो वायरल, विरोध करने पर युवक की पिटाई

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l जिले के खुखुंदू थाना क्षेत्र के मांग्राइच गांव में बिजली तार चोरी का मामला फिर सुर्खियों में है। गांव में कुछ युवकों द्वारा खुलेआम विद्युत पोल से तार काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो सामने आने के बाद विवाद इतना बढ़ा कि वीडियो बनाने वाले युवक पर ही रविवार सुबह हमला कर दिया गया। इस घटना से गांव में तनाव का माहौल है।

मांग्राइच गांव के कृष्ण चौहान पुत्र सुरेंद्र चौहान ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि दो दिन पहले रेलवे लाइन के किनारे कुछ युवक बिजली के तार काट रहे थे। उन्होंने चोरी की हरकत का वीडियो बना लिया और उन्हें ऐसा न करने की चेतावनी भी दी। वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी युवक नाराज हो गए और रंजिश में रविवार सुबह उनके घर पहुंचकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। कृष्ण चौहान के विरोध करने पर आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। हमले से परिवार के सदस्य सहमे हुए हैं।

ग्रामवासियों ने बताया कि कबड्डी मैदान के पास बड़ी मात्रा में कटे हुए बिजली के तार भी मिले हैं, जिन्हें चोरी कर बेचने की तैयारी की जा रही थी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस और बिजली विभाग को दी। जानकारी मिलते ही खुखुंदू थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद बिजली विभाग के अधिकारी भी जांच में शामिल हुए।

स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में लगातार हो रही तार चोरी के कारण बिजली आपूर्ति बार-बार बाधित होती रहती है। वीडियो वायरल होने से मामला गंभीर हो गया है और ग्रामीण दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो इस तरह की घटनाएं बढ़ सकती हैं।

खुखुंदू थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। वीडियो में दिख रहे सभी आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments