रेस्टोरेंट के बाथरूम में छिपे युवक की मौत, 12 करोड़ की बिल्डिंग राख
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)l चार मंजिला होटल में रविवार को भीषण आग लग गई। थोड़ी देर में आग पूरी बिल्डिंग में फैल गया,वही एक युवक बाहर भागा जबकि दूसरा अंदर बाथरूम में छिप गया। आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां पहुंचीं। टीम अंदर गई तो फर्स्ट फ्लोर पर युवक का शव मिला।
करीब 2 घंटे में टीम ने आग बुझाई, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। घटना शहर के पॉश इलाके रामगढ़ताल में सुबह हुई। इमारत की अनुमानित कीमत 10 से 12 करोड़ बताई जा रही है। फायर ब्रिगेड टीम को लीड कर रहे इंचार्ज शांतनू कुमार यादव ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी।
चार मंजिला होटल में ग्राउंड फ्लोर पर मिठाई की दुकान, पहली मंजिल पर रेस्टोरेंट, दूसरी मंजिल पर होटल और तीसरी पर बैंक्वेट हॉल है। मरने वाले की पहचान गोंडा निवासी कीपिंग स्टाफ पुरुषोत्तम (55) के रूप में हुई है। होटल मालिक का नाम मनोज शाही है। उनकी गिनती शहर के बड़े कैटर्स में होती है।
अग्निकांड के बाद जिले में होटल, रेस्टोरेंट और बड़े कामर्शियल काम्पलेक्स में विद्युत, फायर सेफ्टी और अन्य व्यवस्थाओं की जांच के लिए 12 टीमों का गठन किया गया है। एस डी एम स्तर के अधिकारी नेतृत्व करेंगे।
