Thursday, November 20, 2025
HomeNewsbeatमेगा हेल्थ चेकअप कैंप में 100 से अधिक लोग लाभान्वित

मेगा हेल्थ चेकअप कैंप में 100 से अधिक लोग लाभान्वित

इंदिरापुरम/गाज़ियाबाद(राष्ट्र की परम्परा)
टूब्रेना हेल्थ द्वारा डॉ. अनिल तोमर एवं डॉ. लीना तोमर के नेतृत्व मे अहिंसा खंड-2, जज एन्क्लेव में मेगा फ्री हेल्थ चेकअप कैंप आयोजित किया गया, जिसमें 100 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराई और विशेषज्ञ परामर्श प्राप्त किया।
शिविर में ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. सुनील यादव (सरवोदया हॉस्पिटल), स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुराधा यादव, इंटरनल मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. विकास अग्रवाल (कमल हॉस्पिटल) तथा फिजियोथेरेपिस्ट व डाइटीशियन डॉ. प्रियंका तोमर ने नि:शुल्क सेवाएँ प्रदान कीं।
कैंप में फ्री BMD (हड्डियों की जांच), फ्री PFT (फेफड़ों की जांच), ब्लड टेस्ट (मैक्स लैब द्वारा) और पोषण/फिजियो काउंसलिंग जैसी सुविधाएँ उपलब्ध कराई गईं।
आयोजक संस्था TwoBrena Health ने बताया कि समाज में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने हेतु ऐसे निःशुल्क कैंप आगे भी आयोजित किए जाते रहेंगे।
कार्यक्रम में विशेष सहयोग रीना ढ़िंगरा (मो.: 8287715574) का रहा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments