Thursday, November 20, 2025
Homeनई दिल्लीदिल्ली में दिल दहला देने वाली वारदात: दो दिनों तक बंधक बनाकर...

दिल्ली में दिल दहला देने वाली वारदात: दो दिनों तक बंधक बनाकर पिटाई, एक युवक की मौत — मकान मालिक गिरफ्तार

दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। दिल्ली के उत्तर-पश्चिम जिले के सुभाष प्लेस इलाके में क्रूरता की हद पार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां दो युवकों को कमरे में बंद कर दो दिनों तक बेरहमी से पीटा गया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई और दूसरा किसी तरह जान बचाकर फरार हो गया। पुलिस ने हत्या के आरोप में मकान मालिक इरशाद (31) को गिरफ्तार कर लिया है।

रस्सी से बांधकर बेल्ट और घूंसों से हमला

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी इरशाद को शक था कि दोनों युवक उसकी मोटरबाइक को हैक कर रहे थे और उसके पास मौजूद दुर्लभ सिक्के चोरी कर लिए हैं। इसी शक में उसने दोनों को कमरे में बंद कर रस्सी से बांध दिया और बेल्ट, घूंसों और टर्मिन इंजेक्शन से लगातार दो दिन तक पिटाई की।

डीसीपी भीष्म सिंह के मुताबिक मृतक तमन्ना और उसका साथी वीरेंद्र शकूरपुर की जेजे कॉलोनी में किरायेदार के रूप में रहते थे। दोनों को लगातार यातना दी गई।

जिंदा बचा साथी गांव भागा, तमन्ना की हालत बिगड़ती गई

पिटाई के बाद किसी तरह दोनों आरोपी के चंगुल से निकलकर अपने परिचित नाजिम के पास पहुंचे।
तमन्ना की हालत पहले से ही खराब थी — पेट दर्द, नाकाम होती चेतना और लगातार बेहोशी जैसे लक्षण दिख रहे थे।

दो बार डॉक्टरों के पास ले जाने के बाद भी उसकी हालत नहीं सुधरी। 9 नवंबर को तमन्ना नाजिम और एक महिला के साथ सुभाष प्लेस थाने पहुंचा और पुलिस को पूरा मामला बताया।

ये भी पढ़ें – देश–दुनिया के बदलते अध्याय समय की कहानी

थाने में बिगड़ी हालत, अस्पताल में मौत

थाने में बयान देते ही तमन्ना की हालत अचानक गंभीर हो गई। उसे तुरंत भगवन महावीर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पोस्टमार्टम में पेट में भारी मात्रा में खून जमा मिला और शरीर पर कई गंभीर चोटों के निशान पाए गए।

दूसरा पीड़ित वीरेंद्र घटना से सदमे में था और पुलिस के पहुंचने से पहले ही अपने गांव बिजलपुरा, मधुबनी (बिहार) लौट गया।

आरोपी गिरफ्तार, हत्या का मामला दर्ज

पुलिस ने आरोपी इरशाद को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या, अवैध बंधक बनाना और क्रूरता से पिटाई के आरोपों में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है।

यह घटना दिल्ली में सुरक्षा और किरायेदारों की सुरक्षा को लेकर नई बहस खड़ी कर रही है।

ये भी पढ़ें – करारी हार के बाद RJD में भूचाल: तेजस्वी बने खलनायक, परिवार में बढ़ सकती है ‘विरासत की जंग’

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments