Thursday, November 13, 2025
HomeNewsbeatबीस टन लोडेड ट्रक नाले में गिरा, टूटा स्लैब — बाल-बाल बचे...

बीस टन लोडेड ट्रक नाले में गिरा, टूटा स्लैब — बाल-बाल बचे लोग, सड़क पर खतरा बरकरार!

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)।
शहर के हरैया वार्ड नंबर पांच में बुधवार को बड़ा हादसा होने से टल गया, जब बीस टन सामान से लदा बारह चक्का ट्रक बैक करते समय अचानक नाले में धंस गया। बताया जा रहा है कि ट्रक देवरिया से सलेमपुर पहुंचा था और पहिया पंचर होने पर चालक मरम्मत कराने के लिए सड़क किनारे रुका। इसी दौरान नाले के ऊपर बना पुराना स्लैब भारी वजन सहन न कर पाने के कारण टूट गया, जिससे ट्रक का अगला हिस्सा नाले में धंस गया।

घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस व प्रशासन को दी। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद हाइड्रा की मदद से ट्रक को बाहर निकाला जा सका। गनीमत रही कि कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि नाले का यह स्लैब लंबे समय से जर्जर हालत में था, लेकिन इसकी मरम्मत के लिए नगरपालिका द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया। हादसे के बाद सड़क किनारे लगभग दस फीट गहरा गड्ढा बन गया है, जो अब तेज रफ्तार वाहनों के लिए खतरा बन चुका है। लोगों ने प्रशासन से तत्काल मरम्मत की मांग की है ताकि भविष्य में कोई अनहोनी न हो।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments