Thursday, November 13, 2025
HomeNewsbeatदिल्ली धमाके के बाद सलेमपुर में पुलिस अलर्ट मोड पर, वाहनों की...

दिल्ली धमाके के बाद सलेमपुर में पुलिस अलर्ट मोड पर, वाहनों की सघन चेकिंग से बढ़ी हलचल

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)।
दिल्ली में हाल ही में हुए बम धमाके के बाद अब पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। बुधवार की शाम सलेमपुर कोतवाली पुलिस ने हरैया वार्ड नंबर पाँच स्थित मझौली मोड़ पर विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने छोटे-बड़े सभी वाहनों की डिग्गी, बोनट, सीटों के नीचे और मैट हटाकर बारीकी से जांच की।

पुलिस टीम ने संदिग्ध प्रतीत होने वाले वाहनों की दो से तीन बार तलाशी ली। वहीं कुछ वाहनों में रखे सामान को खोलकर भी चेक किया गया। इस सघन जांच अभियान के दौरान कई वाहन चालक पुलिस की सख्ती देखकर रास्ता बदलते या वापस लौटते दिखाई दिए।

अभियान में कोतवाली पुलिस के एसएसआई धर्मेंद्र मिश्र, उपनिरीक्षक दीपक सोनकर, मसूद आलम सहित दर्जनों पुलिसकर्मी मौजूद रहे। पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से हर वाहन की जांच सुनिश्चित की और लोगों से भी सतर्क रहने की अपील की।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस प्रकार की कार्रवाई क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के उद्देश्य से की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments