🌸 किशोरियों को मिला सशक्तिकरण का मंत्र — की लाइट फाउंडेशन का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न
महाराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। “सपनों को पंख दो, क्योंकि उड़ान तुम्हारी है” — इसी सोच को साकार करते हुए की लाइट फाउंडेशन के तत्वाधान में बृजमनगंज ब्लॉक के 8 ग्राम पंचायतों की किशोरियों के लिए दो दिवसीय सशक्तिकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कुल 32 किशोरियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और आत्मविश्वास व आत्मनिर्भरता का संदेश दिया।
ये भी पढ़ें –जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति , खाद्य सुरक्षा , व अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय का किया औचक निरीक्षण
🌺 उद्देश्य और प्रशिक्षण का सार
प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य था — लैंगिक भेदभाव, लैंगिक आधारित हिंसा और उसके सामाजिक प्रभावों पर किशोरियों को जागरूक बनाना। प्रशिक्षकों ने बताया कि समाज में व्याप्त यह असमानता न केवल शिक्षा और अवसरों को प्रभावित करती है, बल्कि लड़कियों के आत्मविश्वास और सपनों पर भी गहरा असर डालती है।
कार्यक्रम के दौरान किशोरियों को प्रेरित किया गया कि वे सपनों को पूरा करने की दिशा में निडर होकर आगे बढ़ें। प्रशिक्षक ओमप्रकाश ने हाल ही में सम्पन्न महिला विश्व कप का उदाहरण देते हुए कहा कि “आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी पहचान स्थापित कर रही हैं — बस जरूरत है निरंतर मेहनत, आत्मविश्वास और समर्पण की।”
ये भी पढ़ें –हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र की सेहत पर दी अपडेट, झूठी खबरें फैलाने वालों पर जताई नाराजगी
🌼 उपस्थित अतिथि एवं सहयोगी
इस प्रशिक्षण में ओमप्रकाश ने मुख्य प्रशिक्षक के रूप में मार्गदर्शन दिया। इसके साथ ही फाउंडेशन के कार्यक्रम प्रबंधक, अकाउंटेंट धनंजय पाठक, सामुदायिक कार्यकर्ता संध्या एवं संजना भी उपस्थित रहीं, जिन्होंने किशोरियों को जागरूकता और आत्मबल बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।
🌻 संस्था की पहल — बदलाव की दिशा में कदम
की लाइट फाउंडेशन का मानना है कि ऐसे प्रशिक्षण समाज में लैंगिक समानता को बढ़ावा देने और किशोरियों को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं। संस्था का उद्देश्य है कि प्रत्येक किशोरी अपने अधिकारों को पहचाने, शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़े तथा समाज में सकारात्मक बदलाव की प्रेरणा बने।
