Thursday, November 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशRPF की बड़ी सफलता: मौर्या एक्सप्रेस में तीन शराब तस्कर गिरफ्तार, 44...

RPF की बड़ी सफलता: मौर्या एक्सप्रेस में तीन शराब तस्कर गिरफ्तार, 44 हजार की अंग्रेजी शराब बरामद!

भाटपाररानी (राष्ट्र की परम्परा)। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने एक बार फिर बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए मौर्या एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 15028) से शराब तस्करी के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है।
वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त वाराणसी और सहायक सुरक्षा आयुक्त छपरा के निर्देशन में सीवान पोस्ट, भटनी टास्क टीम तथा ट्रेन एस्कॉर्ट कंपनी गोरखपुर की संयुक्त टीम ने तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया और भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की।

यह कार्रवाई 10 नवंबर 2025 को जीरादेई-सीवान स्टेशन के बीच सुबह 11 बजे की गई। टीम कोच S3 (215705) में संदिग्ध गतिविधि की निगरानी कर रही थी। तलाशी के दौरान तस्करों के पास से पिट्ठू बैग में छिपाकर रखी गई 198 बोतल ऑफिसर्स चॉइस व्हिस्की (180ml) और 06 बोतल मैकडॉवेल्स व्हिस्की (180ml) बरामद की गईं।

जब्त शराब की कुल मात्रा 36.720 लीटर और अनुमानित कीमत ₹44,064 आंकी गई है।

गिरफ्तार तस्करों की पहचान इस प्रकार हुई —

मुकेश कुमार (36 वर्ष) – निवासी समस्तीपुर, बिहार

शिवम यादव (14 वर्ष) – निवासी छपरा, बिहार

गोलू कुमार यादव (16 वर्ष) – निवासी छपरा, बिहार

जब्त शराब और तीनों आरोपियों को आगे की कार्रवाई हेतु उत्पाद विभाग, सीवान को सौंप दिया गया। वहां अपराध संख्या 778/25 के तहत धारा 30(ए), बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह पूरी कार्रवाई आरपीएफ की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई का उत्कृष्ट उदाहरण मानी जा रही है। मामले की जांच उत्पाद थाना सीवान के सउनि वीरेंद्र कुमार द्वारा की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments