Thursday, November 13, 2025
HomeUncategorizedहत्या का आरोपी मुठभेड़ में ढेर होने से बचा, पैर में लगी...

हत्या का आरोपी मुठभेड़ में ढेर होने से बचा, पैर में लगी गोली

रिपोर्ट बलिया से – घनश्याम तिवारी

बलिया में मुठभेड़: युवक की हत्या का मुख्य आरोपी अभिनंदन राजभर गोली लगने से हुआ घायल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। बलिया जनपद के मनियर थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान महलीपुर गांव में हुई हत्या का मुख्य आरोपी अभिनंदन राजभर पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे मौके से पकड़ लिया और जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है।

ये भी पढ़ें –आज का दिन लाएगा नई ऊर्जा और निर्णय की शक्ति

जानकारी के अनुसार, शनिवार /रविवार की रात महलीपुर गांव में कुल्हाड़ी से युवक की नृशंस हत्या कर दी गई थी। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया था। पुलिस टीम ने जब मुखबिर की सूचना पर उसे पकड़ने का प्रयास किया, तभी उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अभिनंदन के पैर में गोली लग गई।

ये भी पढ़ें –विज्ञान, संघर्ष और बदलावों का साक्षी दिन”

मौके से पुलिस ने एक तमंचा, कारतूस और आपत्तिजनक सामान बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक ओम वीर सिंह ने बताया कि घायल आरोपी की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और इलाज के साथ-साथ उससे पूछताछ भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

ये भी पढ़ें –🚆🚗✈️ “रफ्तार से विकास की ओर – परिवहन दिवस पर याद करें सफर को संवारने वाले कदम”

यह घटना बलिया में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे पुलिस अभियान की सफलता का एक और उदाहरण मानी जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments