एटा (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) जिले में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब शहर कोतवाली क्षेत्र में रेल की पटरी पर पूर्व सभासद हामिद अली उर्फ पप्पू (50) का शव बरामद हुआ। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब शव की जांच की, तो उसके सीने में गोली लगने के निशान पाए गए, जिससे स्पष्ट हुआ कि यह हत्या का मामला है।
ये भी पढ़ें – खड़े डंपर से टकराई बाइक, पति की मौत – पत्नी गंभीर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वे स्वयं मौके पर पहुंचे और मामले की जांच के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। पुलिस प्रारंभिक जांच में यह भी खंगाल रही है कि कहीं इस हत्या के पीछे जमीन विवाद या आपसी रंजिश तो नहीं है।
ये भी पढ़ें – महिलाओं की सुरक्षा व सशक्तिकरण को लेकर चला अभियान
मृतक के भाई कफील अहमद, जो सभासद संघ के अध्यक्ष हैं, ने बताया कि हामिद अली प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य करते थे। फिलहाल पुलिस हत्या के हर कोण से जांच कर रही है। इस घटना ने पूरे इलाके में भय और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है।
ये भी पढ़ें – “RSS का सदी का संकल्प – धर्म, एकता और शक्ति से शांतिपूर्ण विश्व निर्माण”
स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करे और मृतक के परिवार को न्याय दिलाए।
ये भी पढ़ें –वीकेंड स्पेशल: दही वाले बैंगन कतरी की अनोखी रेसिपी जो हर किसी का दिल जीत ले
