December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

ट्रैक्टर ट्राली पलटने से दो लोगो की मौत

बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा। शुक्रवार को 9:00 बजे एन एच 730 पर टेंट का सामान लदा ट्रैक्टर ट्राली पलटने से दो व्यक्तियों का मौके पर मौत हो गई एक व्यक्ति घायल हो गया मृतक की बॉडी पीएम के लिए भेजा गया।
बढ़ई पुरवा निवासी सफीक टेंट हाउस से टेंट का सामान भोजपुर थारू मे 1 दिन पूर्व लगा था उसी टेंट सामान को मोइनुद्दीन भगवान दिन शमशेर अली ट्रैक्टर ट्राली पर लोड करके सुबह बढ़ई पुरवा के लिए आ रहे थे रामनगर कर्बला के पास ट्रैक्टर के दाहिने तरफ आगे का पहिया का एक्सेल टूट जाने से ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित हो गई जिससे गहरी खाई में पलट गई जिससे चालक मोइनुद्दीन पुत्र शफीक उम्र 30 वर्ष ग्राम बढ़ई पुरवा व भगवानदीन उर्फ नट्टू पुत्र पृथ्वीराज उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम करहिया का ट्रैक्टर के नीचे दबकर मौके पर ही मौत हो गई जबकि शमशेर अली पुत्र हामिद अली उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम उपरोक्त घायल हो गया घटना को देखते ही nh730 पर हुए दुर्घटना को सुनकर मृतक के घर कोहराम मच गया सभी लोगों ने मिलकर किसी तरह से तीनों लोगों को निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पचपेड़वा ले गए जहां डॉक्टर ने मोइनुद्दीन भगवानदीन को मृत घोषित कर दिया, और शमशेर को इलाज करके घर वापस भेज दिया प्रभारी निरीक्षक थाना पचपेड़वा अवधेश राज सिंह ने बताया दोनों मृतक बॉडी को पीएम के लिए भेजा गया
मृतक मोइनुद्दीन के एक लड़का सुफियान जिसका उम्र 2 साल है वही भगवानदीन के 4 बच्चे दो बेटी दो बेटा बड़ी बेटी कृष्णावती 12 वर्ष आनंद कुमार 8 वर्ष विसनावती 6 वर्ष अरविंद 4 वर्ष मृतक के पत्नी का नाम कलावती 35 वर्ष जो केवल मजदूरी ही सहारा है । इनके घर में मजदूरी करके शाम को जब पैसा आता हैं ,तभी शाम को चूल्हा जलता था। पत्नी और बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है। घर के कमासुत पूत को खोने के बाद परिवार हतप्रभ है।कैसे परिवार का निवाला चलेगा।