Thursday, November 13, 2025
Homeअन्य प्रदेशसंदिग्ध मौत: चींटियों के डर से तेलंगाना की महिला ने दी जान,...

संदिग्ध मौत: चींटियों के डर से तेलंगाना की महिला ने दी जान, सुसाइड नोट में लिखा – “मैं इन चींटियों के साथ नहीं रह सकती”

तेलंगाना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। संगारेड्डी जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां 25 वर्षीय महिला ने चींटियों के डर (Ant Phobia) के चलते आत्महत्या कर ली। यह घटना न केवल स्थानीय लोगों बल्कि विशेषज्ञों को भी हैरान कर रही है, क्योंकि ऐसा फोबिया बेहद दुर्लभ माना जाता है।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, महिला की शादी 2022 में हुई थी और उसकी तीन साल की बेटी है। घटना वाले दिन सुबह उसने बेटी को रिश्तेदार के घर छोड़ा और शाम को जब उसका पति घर लौटा तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया तो महिला का शव पंखे से लटका मिला।

सुसाइड नोट से हुआ खुलासा

पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें लिखा था — “मुझे माफ करना, मैं इन चींटियों के साथ नहीं रह सकती। बेटी का ध्यान रखना।” नोट में कुछ धार्मिक चढ़ावों का भी जिक्र किया गया था।

बचपन से था चींटियों का डर

जांच में यह बात सामने आई कि महिला बचपन से ही चींटियों से डरती थी और उसने इसके लिए पहले काउंसलिंग भी कराई थी। पुलिस का मानना है कि सफाई करते समय जब उसे चींटियां दिखीं, तो डर और घबराहट में उसने आत्मघाती कदम उठा लिया।

विशेषज्ञों की राय

मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक, यह Entomophobia (कीटों का भय) का एक दुर्लभ रूप है। ऐसे मामलों में मरीजों को लगातार मानसिक सहयोग और थेरेपी की जरूरत होती है, ताकि भय की स्थिति में वे नियंत्रण न खोएं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments