Thursday, November 13, 2025
HomeUncategorizedगोरखपुर पुलिस की बड़ी सफलता: नाबालिग के अपहरण में फरार ₹10,000 का...

गोरखपुर पुलिस की बड़ी सफलता: नाबालिग के अपहरण में फरार ₹10,000 का इनामी अपराधी मोनू गिरफ्तार!

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)।गोरखपुर पुलिस को महिला एवं बाल अपराधों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में बड़ी सफलता मिली है। सहजनवां थाना क्षेत्र की पुलिस ने नाबालिग के अपहरण के मामले में फरार चल रहे ₹10,000 इनामी अभियुक्त मोनू पुत्र हरिलाल, निवासी बारीगांव थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, आरोपी के खिलाफ मु0अ0सं0 549/24, धारा 137(2), 87 भा.दं.सं. में मुकदमा दर्ज था। यह व्यक्ति काफी समय से पुलिस की पकड़ से दूर था, जिसके चलते उस पर इनाम घोषित किया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक उत्तरी गोरखपुर के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी गीडा के पर्यवेक्षण में गठित टीम ने यह कार्रवाई की।

ये भी पढ़ें –कौन-सी राशि के लिए आज का दिन रहेगा भाग्यशाली, किसे रहना होगा सावधान!

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मोनू को मुखबिर की सूचना पर सहजनवां क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने अपने अपराध की कई अहम जानकारियाँ दी हैं। पुलिस अब उससे जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें –🌞 “रविवार का पंचांग: जानें आज का शुभ मुहूर्त, राहुकाल और यात्रा दिशा”

एसएसपी गोरखपुर ने कहा कि महिला एवं बाल सुरक्षा से जुड़े अपराधों पर जिले में सख्त कार्रवाई जारी है। ऐसे मामलों में फरार चल रहे अभियुक्तों को जल्द पकड़ने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें –विद्यालय बना ठगी का अड्डा, नियुक्ति के नाम पर लूटी गई मेहनत की कमाई

गोरखपुर पुलिस की यह कार्रवाई न केवल कानून-व्यवस्था की मजबूती का परिचायक है बल्कि समाज में यह संदेश भी देती है कि अपराध और अपराधी कितने भी चालाक क्यों न हों, कानून के शिकंजे से नहीं बच सकते।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments