Thursday, November 13, 2025
Homeबिहार प्रदेशखेसारी लाल यादव के 'पत्नी को बहन' वाले बयान पर फूटी रानी...

खेसारी लाल यादव के ‘पत्नी को बहन’ वाले बयान पर फूटी रानी चटर्जी की भड़ास, बोलीं – “हे भगवान! क्या सुनना पड़ रहा है”

Rani Chatterjee Slams Khesari Lal: भोजपुरी सिनेमा की क्वीन रानी चटर्जी एक बार फिर अपने बेबाक अंदाज में सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने खेसारी लाल यादव पर निशाना साधा है। दरअसल, हाल ही में खेसारी लाल यादव का एक बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे कहते नजर आ रहे हैं—

“मैं अपनी पत्नी से घर में बहुत प्यार करता हूं, लेकिन जब बाहर जाता हूं तो एक भाई की तरह जाता हूं कि इस बहन की सुरक्षा करनी है।”

खेसारी का यह बयान सुनने के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है। कई यूजर्स ने इसे ‘कन्फ्यूजन का बयान’ बताया, वहीं भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने इसे “विक्टिम कार्ड प्ले” करने जैसा बताया है।

रानी चटर्जी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर खेसारी के इस वायरल वीडियो को रीपोस्ट करते हुए लिखा—

“मतलब पति बनकर आप सुरक्षा नहीं कर सकते? क्या बकवास है! हे भगवान, ये सब क्या सुनना पड़ रहा है। खेसारी जी, कोई अच्छा सलाहकार रख लीजिए, जो आपको सिखा सके कि इंटरव्यू में क्या बोलना चाहिए।”

उन्होंने आगे लिखा—

“ये हमेशा विक्टिम कार्ड प्ले करते हैं।”

इससे पहले पवन सिंह ने भी खेसारी पर तंज कसते हुए कहा था—

“खेसारी लाल यादव की कोई गारंटी नहीं है, कब बीवी को बहन बना लें और कब बहन को बीवी।”

बता दें कि रानी चटर्जी और खेसारी लाल यादव कभी अच्छे को-स्टार हुआ करते थे, लेकिन अब दोनों के रिश्ते बिगड़ चुके हैं। रानी ने पहले भी खेसारी और आकांक्षा पुरी के जिम वीडियो को लेकर उन्हें ट्रोल किया था।

वहीं रानी चटर्जी इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘यूपी वाली बिहार वाली’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। उन्होंने हाल ही में फिल्म सेट से पूजा-पाठ की एक झलक भी सोशल मीडिया पर साझा की थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments