भारत-पाक युद्ध पर ट्रंप का नया दावा: “आठ विमान गिराए गए”, कांग्रेस ने कसा तंज – ‘हाउडी मोदी अब क्या कहेंगे?’
नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)अक्सर विवादित बयानों से सुर्खियों में रहने वाले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष को लेकर चौंकाने वाला दावा किया है। फ्लोरिडा के मियामी में आयोजित ‘अमेरिका बिजनेस फोरम’ में ट्रंप ने कहा कि मई में भारत-पाक युद्ध के दौरान आठ विमान मार गिराए गए, जबकि अब तक वह सात विमानों की बात करते रहे थे। ट्रंप ने यह भी कहा कि संघर्ष के दौरान आठवां विमान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ था, हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि ये विमान किस देश के थे।
ये भी पढ़ें –“वंदे मातरम – भारत की आत्मा की अनुगूंज, जो पीढ़ियों को जोड़ती रही”
ट्रंप ने अपने भाषण में कहा, “मैं भारत और पाकिस्तान दोनों से व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहा था, तभी सुना कि दोनों देशों के बीच युद्ध छिड़ गया। सात विमान गिराए गए और आठवां क्षतिग्रस्त — कुल आठ विमान।”
इस बयान के बाद कांग्रेस पार्टी ने ट्रंप के दावों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “ट्रंप ने अब तक भारत-पाक मध्यस्थता का दावा 59 बार किया है। उन्होंने कहा कि भारत ने रूस से तेल खरीदना काफी हद तक बंद कर दिया है और मोदी चाहते हैं कि वह भारत दौरे पर आएं। अब ‘हाउडी मोदी’ इस पर क्या कहेंगे?”
ये भी पढ़ें –एक अद्भुत रहस्य जो सृष्टि की शुरुआत से जुड़ा है
ज्ञात हो कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ढांचे को निशाना बनाया था। वहीं भारत का स्पष्ट कहना है कि मई में डीजीएमओ स्तर पर हुई बातचीत के बाद ही सैन्य कार्रवाई रोकने का निर्णय हुआ था, न कि किसी बाहरी दबाव से।
