Thursday, November 13, 2025
HomeUncategorizedविद्युत विभाग की लापरवाही से मंडरा रहा खतरा, कभी भी हो सकता...

विद्युत विभाग की लापरवाही से मंडरा रहा खतरा, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

📰 रिपोर्ट –देवरिया संवाददाता

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। शहर की गलियों से लेकर गाँवों के रास्तों तक, बिजली के झूलते तार अब मौत का जाल बन चुके हैं। बरसात के मौसम में गीले खंभे और खुले तार आम जनता की जान के लिए खतरा बने हुए हैं। अफसोस की बात यह है कि शिकायतों के बावजूद भी विद्युत विभाग की अनदेखी और सुस्ती जारी है।

ये भी पढ़ें –इतिहास के आईने में 7 नवंबर – बदलाव, बलिदान और बौद्धिकता का प्रतीक दिवस

जहाँ एक ओर सरकार “सुरक्षित भारत” की बात करती है, वहीं जमीनी हकीकत में बिजली व्यवस्था का जाल खुद ही खतरे का सबब बनता जा रहा है। छोटे बच्चे स्कूल जाते समय इन तारों से डरते हैं, तो बुजुर्ग राह बदलकर निकलने को मजबूर हैं।

ये भी पढ़ें –सूर्यकुमार यादव भड़के मैदान पर! चौथे टी20 में शिवम दुबे पर फूटा गुस्सा, जानें पूरा मामला

स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार अधिकारीयों को शिकायत दी गई, परंतु “फाइलों की धूल” में समस्याएँ दबी रह गईं। कहीं तार पेड़ों से उलझे हैं, तो कहीं खंभों की जड़ें जमीन से हिल चुकी हैं। थोड़ी सी आंधी या बरसात भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है।

ये भी पढ़ें –विद्युत विभाग की लापरवाही से हो सकता है बड़ा हादसा

समाज का सबसे दुखद पहलू यह है कि जब तक कोई हादसा नहीं होता, तब तक कोई कार्रवाई नहीं होती। यह लापरवाही सिर्फ प्रशासन की नहीं, बल्कि समाज की संवेदनहीनता की भी कहानी है। हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह आवाज उठाए, अपने क्षेत्र की सुरक्षा के लिए जिम्मेदारी दिखाए।

ये भी पढ़ें –राजकीय बीज भंडार मिठौरा में मनमानी का खेल

आज जरूरत है “बिजली सुधार” की नहीं, बल्कि जिम्मेदारी सुधार की — क्योंकि एक चिंगारी सिर्फ तार नहीं जलाती, कई घरों के सपने भी राख कर देती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments